MAXLIVENEWS.COM
रिपोर्ट: विशाल पारीक @ भारत \ राष्ट्रीय खबर
RBI के नियमों का उल्लंघन करने पर इन बैंकों पर लगा 4.25 करोड़ रुपए का जुर्माना \ Rbi imposed on these banks for violating the rules. 4.25 crore fine
आरबीआई का उल्लंघन करने पर कुछ बैंकों पर भारी जुर्माना लगाया गया है आरबीआई गवर्नर ने बताया कि कुछ बैंक ऐसे हैं जिन्होंने rbi के नियमों का पालन नहीं किया है जिसके कारण उन बैंकों पर जुर्माना लगाया जा रहा है Rbi imposed on these banks for violating the rules
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया-
RBI ने सख्त कदम उठाते हुए रिजर्व बैंक के नियमों का पालन नहीं करने के दोषी पाए गए बैंकों पर भारी जुर्माना लगाया है जिसके अंदर तीन बैंक शामिल हैं जिसमें जम्मू एंड कश्मीर बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, और एक्सिस बैंक शामिल है
खबर के मुताबिक पता चला है कि जम्मू एंड कश्मीर बैंक पर आरबीआई ने ढाई करोड रुपए का जुर्माना लगाया है उसी के साथ बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर कुछ नियमों का पालन नहीं करने पर 1.45 करोड़ का जुर्माना लगाया है वहीं दूसरी तरफ AXIS BANK पर 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है आरबीआई ने बताया कि एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के नियमों का उल्लंघन करते हुए दोषी पाया गया था जिसके कारण उस पर जुर्माना लगाया गया Rbi imposed on these banks for violating the rules
आरबीआई ने बताया कि बैंकों द्वारा यह जुर्माना रेगुलेटरी कंप्लायंस में कमियों पर आधारित है यह कमियां ग्राहकों द्वारा किए गए लेनदेन की साझेदारी पर सवाल खड़ा करता है जिसके कारण बैंकों पर जुर्माना लगाया गया है Rbi imposed on these banks for violating the rules
2 thoughts on “RBI के नियमों का उल्लंघन करने पर इन बैंकों पर लगा 4.25 करोड़ रुपए का जुर्माना \ Rbi imposed on these banks for violating the rules. 4.25 crore fine ”