10 Jun 2023
maxlivenews.com
इस युवक के कंधे पर हाथ रख दिया रतन टाटा ने और लड़के ने बना दिया 500 करोड़ का साम्राज्य \ Ratan Tata put his hand on this young man’s shoulder and the boy made an empire of 500 crores रतन टाटा इस दुनिया के एक ऐसे नाम है जो किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है भारत में ही नहीं बल्कि देश और दुनिया के बड़े-बड़े बिजनेसमैन रतन टाटा को अपना आइडियल मानते हैं और रतन टाटा के जैसा बनना पसंद करते हैं
टाटा का नाम जिस स्टार्टअप से जुड़ गया वह स्टार्टअप कुछ ही दिनों में आसमान की बुलंदियों को छूने लगता है इस चीज के कई उदाहरण आप सभी के सामने मौजूद हैं
युवक की पूरी कहानी-
कुछ ऐसा ही कारनामा 21 साल के युवा कारोबारी अर्जुन देशपांडे के साथ हुआ मात्र 16 साल की उम्र में अर्जुन ने सस्ती दवाइयां लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक नया स्टार्टअप Generic Aadhaar के नाम से शुरू किया यह जेनेरिक दवाइयां बाजार में उपलब्ध दवाइयों से बहुत ज्यादा सस्ती होती है अर्जुन का यह आईडिया रतन टाटा को पसंद आया तो उन्होंने अर्जुन देशपांडे के कंधे पर हाथ रख दिया
बस इतना ही काफी था उस दिन के बाद आज का दिन है जेनेरिक आधार का बिजनेस दिन प्रतिदिन बढ़ता ही गया और आज के समय में जेनेरिका आधार की मार्केट वैल्यू 500 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कंपनी हो चुकी है
टाटा का साथ-
श्रीमान रतन टाटा जी के साथ में अर्जुन देशपांडे की जेनेरिक आधार के आइडिया को कुछ इस कदर से विस्तार में लाएगी आज के समय देश में करीब 2,000 स्टोर मौजूद है जेनेरिक आधार कंपनी के कंपनी के इस स्टार्टअप के जरिए लगभग 10,000 से भी ज्यादा लोगों को रोजगार भी प्राप्त हुआ है अर्जुन देशपांडे की तारीफ करते हुए अप्रैल 2023 में देश की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने अर्जुन देशपांडे को फार्मा का वंडर फीड कहा
श्रीमान रतन टाटा जी ने जेनेरिक आधार ही नहीं बल्कि देश के बहुत सारे ने स्टार्ट हो में अपना निवेश किया है Ratan Tata put his hand
3 thoughts on “इस युवक के कंधे पर हाथ रख दिया रतन टाटा ने और लड़के ने बना दिया 500 करोड़ का साम्राज्य \ Ratan Tata put his hand on this young man’s shoulder and the boy made an empire of 500 crores”