महिला को निर्वस्त्र कर घूमने के मामले का वीडियो वायरल पर पुलिस की कार्रवाई \ Police action on the viral video of a woman walking naked
प्रतापगढ़। धरियावद के पहाड़ा में गांव में 31 अगस्त को महिला को निर्वस्त्र कर घूमने के मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक सात लोगों को गिरफ्तार कर चार लोगों को डिटेन किया है। पुलिस लगातार इस मामले से जुड़े लोगों को ट्रेस कर कार्रवाई कर रही है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एमएन ने धरियावद थाने में पत्रकार वार्ता कर घटना की जानकारी देते हुए बताया रात्रि में पुलिस की 30 टीमों का गठन कर आरोपियों के ठिकाने पर दबिशे दी गई।
पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कान्हा पुत्र लालिया निवासी पहाड़ा, नाथू पुत्र नगजी मीणा, वेनिया पुत्र भेरा मीणा, निवासी धरियावदा एवं एक बाल अपचारी को डिटेन किया गया है। पिंटू पुत्र भेरिया निवासी पहाड़ा, खेतिया पुत्र लांबिया, मोतीलाल पुत्र राम मीणा निवासी पहाड़ा, पुनिया पुत्र बाबरिया मीणा, केसर पुत्र मॉर्निंग मीणा निवासी पहाड़ा, सूरज पुत्र केसर मीणा एवं नेतिया पुत्र पाचीया मीणा धरियावद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी ने किया प्रदर्शन: –
धरियावद में भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत एवं कन्हैया लाल मीणा पूर्व प्रदेश भाजपा महामंत्री सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन दिया, साथ ही गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ज्ञापन दिया।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहुंचें धरियावद: –
प्रशासनिक अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी घटना के बाद लगातार पुलिस अधिकारियों से जानकारी ले रहे है,आज मुख्यमंत्री धरियावद पहुंचकर पीड़ित महिला से मिलकर उसे सख्त कार्रवाई का भरोसा देते हुए पीड़िता को दस लाख रुपए और सरकारी नौकरी देने की बात कही,इसके अलावा मीडिया से बात करते हुए अब तक की जांच के बारे में बताते हुए बताया की सरकार की कोशिश रहेगी कि मेरे को फास्ट रिकॉर्ड में चलकर जल्द से जल्द दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी
इसी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विपक्ष के ऊपर निशान साधते हुए कहा कि बीजेपी इस घटना को राजनीतिक मुद्दा बनाते हुए मणिपुर में हुई महिलाओं के साथ दरिंदगी जेसा ही मामला दर्शाना चाहती है जबकि ये दोनों मामले अलग-अलग हैं ,मणिपुर में महिलाओं के साथ भीड़ ने दरिंदगी की थी जबकि यहां पर यह मामला पारिवारिक है ,घरेलू कलह के चलते परिवार के सदस्यों व पति द्वारा ही यह है घटना की गई है ऐसे में इन दोनों मामलों को एक नजर से देखना सीधा-सीधा या दर्शाता है कि विपक्ष को सिर्फ और सिर्फ राजनीति करनी है। अगर विपक्ष इतना ही महिला हितेशी है तो आज तक कोई भी भाजपा का वरिष्ठ नेता, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री या फिर मणिपुर का मुख्यमंत्री उन पीड़ित महिलाओं से मिलने के लिए क्यों नहीं गया?

ADGP CRIME दिनेश एम एन साबित हो रहे है सरकार के लिए संकट मोचक राजस्थान में जहां भी कोई बड़ी अपराधी के घटना हो जाने के बाद जब लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ते हुए नजर आती है तो सरकार द्वारा तुरंत एडीजीपी क्राइम दिनेश MN को कमान सौंप देती है ऐसा कई मामलों में देखा जा चुका है। और ADGP दिनेश MN भी सरकार के लिए एक संकट मोचक की भूमिका निभाते हुए नजर आते हैं। जिस भी मामले में ADGP दिनेश MN को कमान सौंप जाती है उसमें पूरी तरह से अब तक सफल रहे हैं। ADGP दिनेश MN की भी यह जादूगरी ही कही जाएगी, की कहीं कितने भी विकट हालात हो लेकिन ADGP दिनेश MN जाते ही उन्हें तुरंत सरल बना देते हैं, ऐसा ही धरियावद में होते हुए दिखाई दिया।

\ Police action on the viral video of a woman walking naked
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत