पिकअप ने मारी बाइक को टक्कर तीन की मौत \ Pickup collided with bike, 3 killed

पिकअप ने मारी बाइक को टक्कर तीन की मौत \ Pickup collided with bike, 3 killed

राजस्थान के जोधपुर में स्थित फलोदी में रफ्तार का कहर देखने को मिला है फलौदी में स्थित बाप से करनासर जाने वाली सड़क पर नहर के पास मंगलवार को शाम  एक एक्सीडेंट हुआ एक्सीडेंट के दौरान बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई  हादसे में मरने वाले तीनों  युवक सर की ढाणी बाप के रहने वाले थे बाप थाना अधिकारी समर सिंह ने बताया कि पिकअप बाप से कानासर की तरफ जा रही थी जिसके दौरान पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी इस एक्सीडेंट में बाइक पर सवार तीनों युवकों में से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया Pickup collided with bike

 खबर के मुताबिक मंजूर खान उम्र 21 वर्ष पुत्र मोहम्मद रमजान व मजीद खान उम्र 16 वर्ष पुत्र गफूर खान दोनों युवक निवासी सर की ढाणी के रहने वाले थे जिन की मौके पर ही मौत हो गई तथा अमरदीन खान उम्र 23 वर्ष पुत्र मोहम्मद खान निवासी सर की ढाणी एक्सीडेंट के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को chc बाप ले जाया गया जहां पर डॉक्टर दौलत राम कुमावत और नर्सिंग ऑफिसर राजकुमार गिला ने प्राथमिक उपचार कर उसे बीकानेर रेफर कर दिया घायल को बीकानेर ले जाते हुए  नोखेड़ा गांव के नजदीक घायल  अमरदीन खान ने दम तोड़ दिया

हादसे की सूचना मिलते ही बाप एसडीएम मांगीलाल सुथार, तहसीलदार रमजान खान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मौलवी रहमतुल्ला,  नगरपालिका बाप के डिप्टी चेयरमैन गोपाल, मौके पर CHC  बाप पहुंचे सभी ने इस घटना पर दुख जताया

साथ में पिकअप  में सवार भगवानाराम भी हादसे के दौरान घायल हो गया, जिसको फलौदी रेफर कर दिया गया हादसे में मारे गए तीनों मृतक  भीवजी का गांव में चलाई जा रही एक  निजी सोलर कंपनी में काम करते थे  Pickup collided with bike

1 thought on “पिकअप ने मारी बाइक को टक्कर तीन की मौत \ Pickup collided with bike, 3 killed”

Leave a Comment

error: Content is protected !!