पाकिस्तान अपनी क्रिकेट टीम को भारत भेजने से पहले अपनी निरीक्षण टीम भेजेगा भारत \ Pakistan will send its inspection team to India before sending its cricket team to India

MAXLIVENEWS.COM

पाकिस्तान अपनी क्रिकेट टीम को भारत भेजने से पहले अपनी निरीक्षण टीम भेजेगा भारत \ Pakistan will send its inspection team to India before sending its cricket team to India

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस बार वनडे विश्व कप की मेजबानी भारत के द्वारा की जा रही है भारत में वनडे विश्व कप 2023 खेला जाना है भारत और पाकिस्तान के बीच में पहला वनडे मैच गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा

पाकिस्तान की तरफ से खबर आ रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को भारत भेजने से पहले भारत में जहां पर आईसीसी वनडे विश्व कप के मुकाबले खेले जाने हैं वहां पर अपनी निरीक्षण टीम को भेजने की आशंका जताई जा रही है यह प्रतिनिधिमंडल भारत के जिन स्थानों में पाकिस्तान के साथ मैच होने हैं वहां की सुरक्षा वह अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने आएगा Pakistan will send its inspection team to India before sending

खबर के अनुसार भारत में होने वाले वनडे विश्वकप मैं पाकिस्तान अपनी टीम को भेजने से पहले आयोजन स्थल पर अपनी निरीक्षण टीम भेज सकता है 

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आईसीसी ओडीआई क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलेगा वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है क्रिकेट इतिहास में पहली बार होगा जब पूरे वर्ल्ड कप का मेजबानी भारत अकेला करेगा इससे पहले सन 1987, 1996 तथा 2011 के वनडे वर्ल्ड कप की स्विफ्ट मेजबानी कर चुका है भारत 

Pakistan will send its inspection team to India before sending

Leave a Comment

error: Content is protected !!