औरंगजेब की औलाद वाले बयान पर ओवैसी का पलटवार \ Owaisi’s counterattack on Aurangzeb’s statement

09 JUN 2023

MAXLIVENEWS.COM

औरंगजेब की औलाद वाले बयान पर ओवैसी का पलटवार \ Owaisi’s counterattack on Aurangzeb’s statement महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने बयान में कहा कि आजकल अचानक से यह औरंगजेब की औलाद पैदा हो  गई है जो उसके स्टेटस और उसकी फोटोस को लगाती हैं और उसका महिमामंडन करती है जिसके कारण सभ्य समाज को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है

 असदुद्दीन ओवैसी का पलटवार- 

ओवैसी ने देवेंद्र फडणवीस के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने जो बोला की औरंगजेब की औलाद है अच्छा तो  उनको सब पता है कि कौन किस की औलाद है  और कौन किस की औलाद नहीं है यह बताने में वह एक्सपर्ट हैं तो आप यह बताइए कि गोडसे की औलाद कौन है और यह आपके की औलाद कौन हैं कहते हुए कड़े शब्दों में बयान दिया

 गोडसे पर बयान- 

 जैसा की आप सभी को ज्ञात है कि नाथूराम गोडसे महाराष्ट्र से थे  साथ में उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या की थी इस बात को मुद्दा बनाकर के कांग्रेस पार्टी व अन्य पार्टियां बीजेपी को बार-बार इस बात पर भेजने का प्रयास करती रहती है और उन पर तंज कसते रहते हैं  Owaisi’s counterattack on Aurangzeb’s statement

 

1 thought on “औरंगजेब की औलाद वाले बयान पर ओवैसी का पलटवार \ Owaisi’s counterattack on Aurangzeb’s statement”

Leave a Comment

error: Content is protected !!