हनुमानगढ़ जिले में 1 लाख लोगों को मिलेगी 3 जुलाई से पेंशन \ One lakh people will get pension from July 3 in hanumangarh district

MAXLIVENEWS.COM

हनुमानगढ़ जिले में 1 लाख लोगों को मिलेगी 3 जुलाई से पेंशन \ One lakh people will get pension from July 3 in hanumangarh district

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 3 जुलाई को प्रदेश भर में लाखों लोगों को पेंसिल की सौगात देने जा रहे हैं पहले की बधाई अब राज्य में न्यूनतम पेंशन ₹1000 कर दी गई है पेंशन धारियों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी इसकी तैयारी को लेकर शुक्रवार को जिला कलेक्टर के समक्ष बैठक की गई One lakh people will get pension

हनुमानगढ़ अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रतिभा ने कहा कि राजस्थान सरकार राज्य में जरूरतमंद लोगों को अब ₹1000 पेंशन खाते में ट्रांसफर करेगी जिससे उन्हें आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जा सकती है सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निर्देशक विक्रम सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए कहा लाभार्थी उत्सव 3 जुलाई को जयपुर में स्थित RRIC में आयोजित किया जाएगा

उसी के साथ जिला स्तरीय कार्यक्रम हनुमानगढ़ टाउन में पंचायत समिति मैं किया जाएगा  विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि 31 मई 2023 तक राहत कैंप में पंजीकरण करवाने वाले 1 लाख 15  हजार 684 पेंशन धारकों के खाते में 11.57 करोड़ राशि का भुगतान डीपीटी के द्वारा किया जाएगा  One lakh people will get pension

उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में 42 लाख 95 हजार 276 पंजीकरण पेंशन धारकों द्वारा पंजीकरण करवाए गए थे इन सभी लाभार्थियों के खाते में 429.53  करोड़ राशि को ट्रांसफर किया जाएगा

हनुमानगढ़ जिले में 1 लाख लोगों को मिलेगी 3 जुलाई से पेंशन \ One lakh people will get pension from July 3 in hanumangarh district
हनुमानगढ़ जिले में 1 लाख लोगों को मिलेगी 3 जुलाई से पेंशन \ One lakh people will get pension from July 3 in hanumangarh district

पेंशन धारकों के अंदर मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन, एकल नारी पेंशन, विशेष योग्यजन,  कृषि वर्जन पेंशन शामिल की गई है

विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन जहां पहले ₹500 और ₹750 दी जाती थी वहां पर अब न्यूनतम पेंशन ₹1000 कर दी गई है तथा हर वर्ष 15% का वृद्धि का भी प्रावधान किया गया है

3 जुलाई 2023  को जिले में लगभग 1lakh लोगों को पेंशन का लाभ मिलेगा राज्य सरकार के द्वारा जिले में लगभग 11.57  करोड़ रुपए का  वितरण किया जाएगा  One lakh people will get pension

Leave a Comment

error: Content is protected !!