नाबालिक को मोबाइल पर भेजे अश्लील मैसेज \ Obscene message sent to minor on mobile 

MAXLIVENEWS.COM

नाबालिक को मोबाइल पर भेजे अश्लील मैसेज \ Obscene message sent to minor on mobile 

जयपुर से एक खबर सामने आई है जहां पर जयपुर में स्थित एक नामी स्कूल में नाबालिका से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है नाबालिक से स्कूल आते जाते समय आरोपी क्लासमेट रास्ते में छात्रा से करता था छेड़छाड़ नाबालिग छात्रा को फोन पर  भेजता था अश्लील मैसेज दोस्ती नहीं करने पर सुसाइड करने की भी धमकी देता था आरोपी के ऊपर जयपुर के बजाज नगर थाने में पीड़िता  के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है Obscene message sent to minor

जयपुर से खबर –

पुलिस के बताए अनुसार टोंक रोड निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है बजाज नगर स्थित एक नामी स्कूल में उस व्यक्ति की 14 साल की बेटी पढ़ाई करती है व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि पिछले कुछ दिनों से साथ में पढ़ाई करने वाला लड़का मोबाइल पर नाबालिग बच्ची को अश्लील मैसेज भेज रहा है वही बच्ची के साथ स्कूल आते जाते समय गलत हरकत करता है और बच्ची को परेशान करता है कहा यह भी जा रहा है कि 1 जून को स्कूल में मौका पाकर आरोपी ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ भी की  Obscene message sent to minor

छेड़छाड़ का विरोध  करने पर उसके साथ मारपीट की गई है परिजनों की शिकायत करने पर उनको धमकी दी जाती है कि बेटी को उठा ले जाएंगे और तुम हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ पाओगे आरोपी ने 20 जून को दोबारा मोबाइल पर अश्लील व गंदे मैसेज भेजें बच्ची को दोस्ती करने की धमकी दी और उससे दोस्ती नहीं की तो वह सुसाइड कर लेगा बच्ची से दोस्ती करने के लिए आरोपी साथ में पढ़ने वाला बच्ची को अलग-अलग तरीके से दबाव बना रहा है आरोपी से परेशान होकर पीड़िता के पिता ने साथ में पढ़ने वाले के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है मामले की जांच बजाज नगर पुलिस थाने के SHO देवेंद्र कर रहे हैं

1 thought on “नाबालिक को मोबाइल पर भेजे अश्लील मैसेज \ Obscene message sent to minor on mobile ”

Leave a Comment

error: Content is protected !!