भारत की तरफ से पेरिस ओलंपिक में जाएंगे नीरज चोपड़ा \ Neeraj Chopra will go to Paris Olympics from india 

भारत की तरफ से पेरिस ओलंपिक में जाएंगे नीरज चोपड़ा \ Neeraj Chopra will go to Paris Olympics from india 

88.77 मीटर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलीट्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो किया।  और इस टूर्नामेंट के नीरज चोपड़ा फाइनल में पहुंच गए।

नीरज चोपड़ा जो हमारे देश के उभरते हुए सितारे हैं ।

नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलीट चैंपियनशिप में 2023 के क्वालीफाई राउंड में शुक्रवार को 88.77 मीटर पर जैवलिन थ्रो किया। और सबसे बड़ी और बहुत बड़ी दिल  छू जाने वाली बात उन्होंने इसी के साथ पेरिस ओलंपिक में भी क्वालीफाई किया नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलीट चैंपियनशिप में अपनी जगह को भी पक्का कर लिया है।

26 जुलाई को पेरिस ओलंपिक की शुरुआत होगी।

हंगरी के बुडापेस्ट मैं हो रहे वर्ल्ड एथलीट चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास की कोशिश के दौरान ही 88.77 मीटर पर जैवलिन थ्रो किया और उसी में ही क्वालीफाई हो गए।

नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम जीतने के अलावा मात्र 25 साल के नीरज चोपड़ा डायमंड लीग में पहुंच गए हैं।

**नीरज चोपड़ा :जैवलिन थ्रो

**पर्सनल बेस्ट : सीजन बेस्ट

**89.94 मीटर : 88.67मीटर

नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलीट चैंपियनशिप में सिल्वर जीत गए हैं फाइनल में क्वालीफाई होने के साथ ही नीरज चोपड़ा ही भारत को चैंपियनशिप में पदक की उम्मीद बढ़ती जा रही है। क्योंकि भारत में आज तक के कोई भी खिलाड़ी गोल्ड नहीं लेकर आ पाया है। लेकिन नीरज चोपड़ा ने पिछले साल ही वर्ल्ड एथलीट चैंपियनशिप 2022 जो ओरेगोन में हुई थी। इसमें सिल्वर जीता था। इसी के साथ ही भारत को 19 साल के लंबे इंतजार के बाद एक सुनहरे मौके का लुफ्त उठाने का  मौका दिया। और भारत को मेडल देकर सम्मानित किया। यह थे हमारे भारत के उभरते हुए सितारे नीरज चोपड़ा कामयाबियों को हासिल करते जा रहे हैं।

*नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन- 

टोक्यो ओलंपिक 2020 

Gold 

*एशियन गेम्स 2018

Gold

*वर्ल्ड एथलीट चैंपियनशिप 2022

Silver

*कॉमनवेल्थ गेम्स 2018

Gold

*डायमंड लीग 2022

Gold

*एशियाई चैंपियनशिप 2017

Gold

**World champion एंडरसन पीटर्स भी ले रहे हैं हिस्सा—-

नीरज चोपड़ा के अलावा चैंपियनशिप में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन  पीटर्स ।

2012 लंदन ओलंपिक चैंपियन त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोरन वालकोट, जर्मनी के नंबर 2 जूलियन वेबर और अरशद नदीम पाकिस्तान के वह भी शामिल थे।

**नेशनल अवार्ड नीरज चोपड़ा

१.2018 अर्जुन अवार्ड

२.2021 मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार

३.2022 पदम श्री अवार्ड

भारत के नाम पर चैंपियनशिप में सिर्फ दो ही मेडल है।

1983 में एथलीट चैंपियनशिप की शुरुआत हुई। वर्ल्ड एथलीट चैंपियनशिप में भारत के एथलीटन ने सिर्फ अब तक दो ही मेडल जीते हैं।

अंजू बॉबी जार्ज पेरिस 2003 में लॉन्ग जंप मैं कांस्य पदक के साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीतने वाली पहले भारतीय महिला बनी थी।

 

2 thoughts on “भारत की तरफ से पेरिस ओलंपिक में जाएंगे नीरज चोपड़ा \ Neeraj Chopra will go to Paris Olympics from india ”

Leave a Comment

error: Content is protected !!