पेशाब व पसीने को पीने योग्य पानी बना रही नासा \ NASA is making urine and sweat potable water

Maxlivenews.com

रिपोर्ट:  विशाल पारीक @ INDIA\ world

पेशाब व पसीने को पीने योग्य पानी बना रही नासा \ NASA is making urine and sweat potable water

विज्ञान की दुनिया से एक नई खबर निकल कर सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि इंटरनेशनल स्पेस सेंटर अंतरिक्ष यात्रियों के 98% पेशाब व पसीने को पीने योग्य पानी बना रही है नासा

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया है की इंटरनेशनल स्टेशन ISS पर अंतरिक्ष यात्रियों के 98 फ़ीसदी  पेशाब व पसीने को  रीसायकल कर पीने योग्य पानी में बदल रही है  एजेंसी ने बताया कि  इसके लिए ECLLSS  यानी एनवायरमेंटल कंट्रोल एंड लाइव  सपोर्ट सिस्टम अंतरिक्ष यात्रियों पेशाब व पसीने से नमी एकत्रित करता है।इससे पहले लगभग 93 से 94 फ़ीसदी पानी इकट्ठा किया जाता था, अब इसको 98% कर दिया गया है।  NASA is making urine and sweat potable water

अमेरिकी स्पेस एजेंसी ने एक नई सफलता हासिल की है

इस पर एक्सपर्ट का क्या कहना-

जानकारों का कहना है कि पेशाब पीने का विचार कुछ लोगों को विचलित कर सकता है लेकन वे इस बात पर भी जोर देते हैं कि जमीनी स्तर पर नगर निगम के वाटर सिस्टम के उत्पादन से तो फिर भी काफी बेहतर साबित होगा NASA is making urine and sweat potable water

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!