एक मां द्वारा अपनी बेटी के प्रेमी का मर्डर करने की सनसनीखेज वारदात करने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार पूरा मामला राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के जंक्शन थानाक्षेत्र से है जहां पर हत्या की घटना सोमवार रात की बताई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात को नई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अज्ञात युवक की हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए शव बरामद किया और उसे जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया, घटनास्थल पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम ने भी सबूत इकट्ठे किए। घटना की सूचना के बाद एडिशनल एसपी जसराम बोस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
माँ ने प्रेमी के साथ मिलकर की बेटी के प्रेमी की हत्या-आरोप Mother killed daughters lover with help of own lover
जंक्शन थाना अधिकारी नरेश गेरा के अनुसार मृतक युवक के पिता सुरेशिया के वार्ड 52 के रहने वाले परसराम बावरी ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि मेरे तीन बेटों में से 22 वर्षीय बेटे मुकेश के सुरेश बावरी निवासी सतीपुरा की बेटी के साथ सम्बन्ध थे और 3 जुलाई को मुकेश लड़की से मिलने के लिए नई हाउसिंग बोर्ड कालोनी के सरकारी आवास में गया था।
परशुराम के अनुसार सुरेश की पत्नी माया के 13 एसपीडी जाखड़ावाली के रहने वाले सुखराम पुत्र कालूराम बावरी के साथ अवैध संबंध है।
सुरेश की पत्नी माया और सुखराम बावरी को उसके बेटे मुकेश के साथ युवती के संबंधों का आपत्ति थी, इसी रंजिश को लेकर ह 3 जुलाई की रात्रि के वक्त माया और सुखराम में साजिश रचकर उसके बेटे मुकेश की धारदार हथियारों से हत्या कर दी।
जंक्शन पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
माँ ने प्रेमी के साथ मिलकर की बेटी के प्रेमी की हत्या-आरोप Mother killed daughters lover with help of own lover