भारत के सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थल \ Most famous tourist places in india 

भारत के सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थल \ Most famous tourist places in india 

भारत में लाखों की संख्या में पर्यटक स्थल मौजूद हैं जहां पर करोड़ों लोग हर साल उन्हें देखने के लिए जाते हैं परंतु क्या आपको पता है कि भारत में सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कौन सा है जहां पर सबसे ज्यादा टूरिस्ट 1 साल में आते हैं आज हम आपको इस खबर के माध्यम से यही बताएंगे कि भारत का सबसे प्रचलित  टूरिस्ट स्पॉट कौन सा है जहां पर सबसे अधिक लोग आते हैं 

ताजमहल-

खबर के मुताबिक ताजमहल सबसे  प्रसिद्ध पर्यटक स्थल के रूप में जाना जाता है बताया जाता है कि हर साल ताजमहल को देखने के लिए 70 से 7500000 लोग हर वर्ष आते हैं ताजमहल की खूबसूरती और उसका रखरखाव बहुत सुंदर है ताजमहल सफेद रंग के पत्थर से निर्मित है जो इसकी सुंदरता को चार चांद लगाता है

गेटवे ऑफ इंडिया-

गेटवे ऑफ इंडिया महाराष्ट्र में स्थित है जो कि महाराष्ट्र की सबसे प्रसिद्ध जगह में से एक है यहां पर हर साल लाखों लोग अपने परिवार के साथ इसे देखने के लिए आते हैं इसकी सुंदरता और भव्यता आपको मनमोहित कर लेगी

आमेर दुर्ग 

जयपुर की आन बान और शान  कहां जाने वाला आमेर दुर्ग आमेर दुर्ग एक बहुत ही विशालकाय दुर्ग है जो बहुत ही  बड़े क्षेत्रफल में फैला हुआ है आमेर दुर्ग के अंदर की खूबसूरती आपका मन आकर्षित करती हैं इस दुर्ग का निर्माण 1592 में राजा मानसिंह के द्वारा करवाया गया था हर वर्ष इस दुर्ग को देखने के लिए 18 लाख से ज्यादा लोग यहां पर आते हैं Most famous tourist places in india

लाल किला-

लाल किले का निर्माण 1648 में शाहजहां के द्वारा करवाया गया था लाल किले को दिल्ली की धरोहर के रूप में भी जाना जाता है खबर के मुताबिक पिछले साल करीब 13 लाख लोगों के लाल किले को देखने आए थे लाल किला एक बहुत ही सुंदर किला है यहां की खूबसूरती आपके मन को शांति प्रदान करेगी

 आगरा फोर्ट-

आगरा का यह किला यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित किया गया है इस भव्य किले को साल 2022 में 10 लाख लोगों द्वारा देखा गया था यह किला बहुत ही भव्य होने के साथ-साथ बहुत सुंदर भी है इस किले में आपको बहुत सारी चीजें देखने को मिलेगी Most famous tourist places in india

 

1 thought on “भारत के सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थल \ Most famous tourist places in india ”

Leave a Comment

error: Content is protected !!