दो दिन पुलिस रिमांड पर MI गैंग का लीडर,पिस्तौल की नोंक पर लड़की को उठाने की थी कोशिशMI gang leader on police for two days, an attempt was made to pick up the girl at pistol point

दो दिन पुलिस रिमांड पर MI गैंग का लीडर,पिस्तौल की नोंक पर लड़की को उठाने की थी कोशिश MI gang leader on police for two days, an attempt was made to pick up the girl at pistol point 

पुरुषोत्तम दत्त @क्राइम डेस्क

रावतसर_घर में घुस कर छेड़छाड़ करने, मारपीट करने सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज हुए मामले में पुलिस ने आरोपी मोहम्मद ईशाक पुत्र जाकिर हुसैन निवासी चक 2 केबीएम कुम्हारावाली ढाणी व उसके साथी शिवा उर्फ रमेश कुमार पुत्र देवीलाल निवासी झेदासर को गिरफ्तार किया गया है।

थाना प्रभारी अरूण चौधरी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पैश किया गया है।

न्यायालय से मोहम्मद ईशाक को दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है वहीं उसके साथी शिवा उर्फ रमेश को जेल भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी अरूण चौधरी ने बताया कि आरोपी मोहम्मद ईशाक से गहनता से पूछताछ की जा रही है। यह एक बदमाश प्रवृति का व्यक्ति है जिसके खिलाफ पूर्व में पुलिस थाने में कई मामले दर्ज है। इसके बारे में जानकारी मिली है कि यह एम आई नाम से एक गैंग चलाता है
दरअसल यह मामला उस समय सुर्खियों में आया जब निकटवर्ती चक निवासी पिडिता ने मामला दर्ज करवाया था कि चक निवासी ईशाक खां उसकी पोती के साथ छेड़छाड़ करता था व अवैध संबध बनाने का दबाव बना रहा था।

दो दिन पुलिस रिमांड पर MI गैंग का लीडर,पिस्तौल की नोंक पर लड़की को उठाने की थी कोशिशMI gang leader on police for two days, an attempt was made to pick up the girl at pistol point 
शिवा उर्फ रमेश जेल भेजा(सफेद शर्ट में) मोहम्मद ईशाक पुलिस रिमांड पर(काली शर्ट में)

सोमवार देर शाम को पोती के साथ छेड़छाड़ करने के बाद उसके साथ बहश होने के बाद रात्रि में लगभग साढे नो बजे एक युवक दिवार फांद कर घर में आया व गेट की कुण्डी खोल दी व ईशाक खां मोटरसाईकिल लेकर घर के अन्दर घुस गया व मारपीट शुरू कर दी।

दो दिन पुलिस रिमांड पर MI गैंग का लीडर,पिस्तौल की नोंक पर लड़की को उठाने की थी कोशिशMI gang leader on police for two days, an attempt was made to pick up the girl at pistol point 

शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए तभी ईशाक खां ने पिस्तोल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

मामले में जब पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो इस बात का खुलासा हुआ कि मोहम्मद इशाक MI नाम से एक गैंग का स्वघोषित मुखिया है जिसकी हर तरह के कानून विरोधी कामो में संलिप्तता रहती है। इससे पहले यह नशा तस्करी सहित कई मामलों में जेल की हवा कहा चुका है

दो दिन पुलिस रिमांड पर MI गैंग का लीडर,पिस्तौल की नोंक पर लड़की को उठाने की थी कोशिशMI gang leader on police for two days, an attempt was made to pick up the girl at pistol point 
MI गैंग के लीडर ईशाक मोहम्मद गिरफ्तारी के बाद चेहरे पर बेशर्मी भरी हंसी,गलत राह पर चलने का जरा भी अफ़सोस नजर नही आ रहा

अब पुलिस मोहम्मद इशाक से गहनता से पूछताछ करने में लगी हुई है ,पुलिस रिमांड के दौरान हथियार की व लूटी गई चेन आदि की बरामदगी के प्रयास करेगी।

4 thoughts on “दो दिन पुलिस रिमांड पर MI गैंग का लीडर,पिस्तौल की नोंक पर लड़की को उठाने की थी कोशिशMI gang leader on police for two days, an attempt was made to pick up the girl at pistol point”

Leave a Comment

error: Content is protected !!