MAXLIVENEWS.COM
नकली दवाई के छिडक़ाव से नरमें की फसल नष्ट, उपखण्ड अधिकारी को सौपा ज्ञापन \ Memorandum handed over to the sub-divisional officer who destroyed the soft crop due to the spraying of fake medicine
रावतसर. निकटवर्ती गांव न्यौलखी निवासी वेदप्रकाश पुत्र अमीचन्द ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर नकली गलत दवाई से नष्ट हुई नरमें की फसल का मुआवजा दिलवाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि नरमें की फसल में घास फूस नष्ट करने की दवाई 16 जून को हेतराम गीला की दुकान गीला ट्रेडर्स न्यौलखी से एजीहल व हीटबीट खरीद की गई। Memorandum handed over to the sub-divisional officer
जिसका नरमें की फसल में प्रयोग किया गया। जिसके 8-10 दिन बाद नरमां पूरी तरह से जल कर खराब हो गया। इस संबध मे हेतराम गीला व विनोद पुत्र जगदीश से फसल नष्ट होने की बात कही तो कहा कि इसकी जांच करवाएगें। परन्तु अभी तक जांच नहीं करवाई गई। फसल की जांच नहीं करवाने पर इस संबध में 2 जुलाई को फसल का मुआवजा देने बात कही तो इसका कोई ईलाज नहीं होने की बात कहते हुए स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया। पिडि़त किसान ने उपखण्ड अधिकारी से इसकी जांच कर उचित कार्रवाही करने की मांग की है। Memorandum handed over to the sub-divisional officer
1 thought on “नकली दवाई के छिडक़ाव से नरमें की फसल नष्ट, उपखण्ड अधिकारी को सौपा ज्ञापन \ Memorandum handed over to the sub-divisional officer who destroyed the soft crop due to the spraying of fake medicine ”