मारपीट के आरोप में रावतसर पुलिस ने किया  मामला दर्ज \ Marpit ke aarop me rawatsar police ne kiya mamla darj 

22 JUN 2023

MAXLIVENEWS.COM

मारपीट के आरोप में रावतसर पुलिस ने किया  मामला दर्ज \ Marpit ke aarop me rawatsar police ne kiya mamla darj 

 रावतसर पुलिस ने एक नया मामला दर्ज करते हुए बताया कि रावतसर के पास स्थित निरवाल गांव के अंदर एक युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की

 निरवाल का पूरा मामला-

 रावतसर पुलिस ने बताया कि जय लाल पुत्र बृजलाल नायक निवासी  निरवाल मैं आज दिनांक 22 जून 2023 को मामला दर्ज करवाया कि वह देर रात्रि को रावतसर से अपने गांव निरवाल जा रहा था  घर के पास पहुंचने पर प्रेम कुमार, संदीप पुत्र प्रेम कुमार, गौरी शंकर पुत्र प्रेम कुमार  निवासी निरवाल और एक अन्य व्यक्ति ने मुझे नीचे गिरा लिया लाठी-डंडों से पीटा गया  इसके कारण मुझे बहुत सारी चोटें आई

मेरा रावतसर में सरकारी हॉस्पिटल के अंदर इलाज चल रहा है रावतसर पुलिस ने  संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है  Marpit ke aarop me rawatsar police ne kiya mamla darj 

Leave a Comment

error: Content is protected !!