3 लूटेरो ने बाइक सवार को लूटा,हनुमानगढ़ जिले का मामला lutero ne bike chalk ko loota

हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला थाना क्षेत्र में 3 बदमाशों ने एक बाइक सवार से नगद राशि,मोबाइल और जरूरी कागजात आदि की लूट कर ली।

घटना के शिकार हुए ने 42 वर्षीय राजपाल पुत्र कृष्ण लाल बिश्नोई निवासी बिलोचावाली ने बताया कि वह मंगलवार की रात को 10 बजे पीलीबंगा से अपने गांव बीलोचावाली आ रहा था इसी दौरान रास्ते में नहर की पुलिया पर तीन अज्ञात व्यक्तियों ने जिनके हाथों में लोहे की पाइप में गंडासा लिया हुआ था उसे रोक लिया और जान से मारने की धमकी देकर लूटपाट कर ली।lutero-ne-bike-chalk-ko-loota

पीड़ित राजपाल ने पुलिस को बताया कि तीनों अज्ञात लुटेरों ने जेब में रखा मोबाइल और जरूरी  कागजात लूट लिए । lutero ne bike chalk ko loota

राजपाल ने बताया कि लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम देने के बाद उसकी बाइक की हेडलाइट को तोड़ दिया और राजपाल के साथ भी मारपीट की। 

राजपाल ने बताया कि उसके पास में लगभग 2500रुपये और जरूरी कागज और मोबाइल था जो लुटेरे ले गए ।

गोलूवाला पुलिस ने राजपाल की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैlutero-ne-bike-chalk-ko-loota 3 लूटेरो ने बाइक सवार को लौटा,हनुमानगढ़ जिले का मामला lutero ne bike chalk ko loota lutero ne bike chalk ko loota

Leave a Comment

error: Content is protected !!