MAXLIVENEWS.COM
इस देश में जाकर रहिए और पाइए 71 लाख रुपए \ Live in this country and get 71 lakh rupees
अगर आपको कहीं बाहर विदेश में जाकर रहना पसंद है और आप कहीं जाना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर आ गया है आयरलैंड की सरकार ने एक नया ऐलान किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति आयरलैंड आकर यहां की लड़की से शादी करता है तो उस व्यक्ति को ₹71 लाख रुपए दिए जाएंगे Live in this country and get 71 lakh rupees
आयरलैंड–
दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में से एक आयरलैंड है आयरलैंड यूरोप में बसा एक छोटा सा देश है इस देश में आपको एक भी सांप देखने को नहीं मिलेगा आयरलैंड की राजधानी dublin है आयरलैंड के लोग बहुत ही सुंदर दिखते हैं आयरलैंड की बहुत सारी लड़कियां हॉलीवुड के अंदर भी काम कर चुकी है यहां के लोग चाय के बहुत शौकीन बनाए जाते हैं
बताया जाता है कि आयरलैंड में सबसे ज्यादा बारिश होती है यहां पर लगातार 40 दिन तक बारिश हो सकती है इस देश में प्रकृति का बहुत ही अच्छा रूप देखने को मिलता है यह देश बहुत ही सुंदर है यहां के लोग सबसे ज्यादा बीयर भी पीते हैं Live in this country and get 71 lakh rupees

आयरलैंड के कानून-
भारत की तरह ही आयरलैंड के सरकार में प्रधानमंत्री के पास सबसे ज्यादा पावर होती है और राष्ट्रपति वहां के कामकाज की देखरेख करते हैं आयरलैंड में आप नशा कर कर बाहर नहीं टहल सकते आयरलैंड के लोग कानून व्यवस्था को अच्छे रूप से बनाने में माहिर होते हैं आयरलैंड के लोग ट्रैफिक सिग्नल का भी पालन करते हैं
यहां की लड़की से शादी करने पर मिलेंगे 71 लाख रुपए-
आयरलैंड की सरकार नहीं नई घोषणा करते हुए कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति आयरलैंड में आकर वहां की लड़की से शादी करता है तो उसको ₹71 लाख रुपए दिए जाएंगे अगर वह व्यक्ति वहां पर शादी नहीं करना चाहता फिर भी रहना चाहता है तो उसको भी 71 लाख रुपए दिए जाएंगे यहां की सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है कि इस देश की जनसंख्या बहुत ही ज्यादा कम है देश की जनसंख्या को बढ़ाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है Live in this country and get 71 lakh rupees
आयरलैंड की विशेषता-
यहां के लोग बहुत ही समझदार होते हैं आपने टाइटेनिक फिल्म देखी होगी टाइटेनिक जहाज आयरलैंड में ही बनाया गया था आयरलैंड के लोग पढ़ाई को बहुत ज्यादा महत्व देते हैं जिसके कारण इस देश में शिक्षा का स्तर बहुत ज्यादा ऊंचा है यहां पर शिक्षा की दर 99 % है यहां के लोग बहुत ही ज्यादा क्रिएटिव भी होते हैं जिसके कारण यह देश बहुत ही विकसित है

आयरलैंड की 65 फ़ीसदी आबादी शहरों में निवास करती है यहां के लोग बहुत ही शांत स्वभाव के माने जाते हैं यहां के लोग पढ़े लिखे होने के बावजूद भी भूत की बातों पर बहुत ज्यादा विश्वास रखते हैं जिसके कारण आयरलैंड में कुछ ऐसे स्थान है जहां पर कोई भी व्यक्ति नहीं रहता है यहां के लोगों का मानना है कि यहां पर बुरी शक्तियों का वास है Live in this country and get 71 lakh rupees
7 thoughts on “इस देश में जाकर रहिए और पाइए 71 लाख रुपए \ Live in this country and get 71 lakh rupees ”