एनकाउंटर में मारे गए अपराधी की लाश को कब्र खोद कर निकाला लड़की ने ladki ne khodi kar nikali lash bahr
CrimeStory_दुनिया में रोजाना अजीबोगरीब मामले सामने आते रहते हैं,लेकिन कुछ मामले ऐसे भी आते हैं जिन पर विश्वास करना कई बार मुश्किल हो जाता है। आज जिस मामले पर हम बात करने जा रहे हैं वह भी कुछ ऐसा ही है।ladki-ne-khodi-kar-nikali-lash-bahr
यह सनसनीखेज मामला सात समंदर पार ब्राजील का है जिसमें 15 साल की लड़की ने एक ऐसे अपराधी की लाश को कब्र से बाहर निकाल लिया जिसको पुलिस ने एनकाउंटर में मारा था।
जैसे ही ब्राजील पुलिस को किसी के द्वारा सूचना दी गई कि कब्र से लाश गायब हो चुकी है तो पुलिस की भी हवाईया उड़ गई थी। पुलिस ने युद्ध स्तर पर जांच पड़ताल शुरू की और जब पुलिस को पता चला कि यह काम है एक 15 साल की लड़की ने किया है तो पुलिस के होश भी फाख्ता हो गए,अब पुलिस को एक ही सवाल बार-बार हैरान कर रहा था कि आखिर इस लड़की ने ऐसा किया तो क्यों किया?
एनकाउंटर में मारे गए अपराधी की लाश को कब्र खोद कर निकाला लड़की ने ladki ne khodi kar nikali lash bahr
चलिए अब आपको बताते हैं पूरी कहानी ब्राजील में पुलिस को एक मुजरिम की कब्र खुद ही हुई मिली और उसमें से मुजरिम की लाश गायब थी, पुलिस काफी हैरानी के साथ जांच पड़ताल शुरु करती है।क्योंकि कब्र से गायब हुई लाश भी ऐसे अपराधी की थी जिसकी मौत ना तो कुदरती तरीके से हुई और ना ही वह किसी हादसे का शिकार हुआ था ,उसे तो पुलिस ने ही एनकाउंटर में ढेर किया था।
और मारा गया व्यक्ति कोई छोटा मोटा अपराधी नहीं था वह एक मोस्ट वांटेड क्रिमिनल था । यह पूरी घटना ब्राजील के गोआईस शहर की है । वहां के डेली स्टार में छपी खबरों पर विश्वास किया जाए तो 27 साल का लजारो बारबोसा डिसूजा एक कुख्यात बदमाश शहर का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल था। लजारो नाम के आगे तमाम तरह के गंभीर अपराधों की पूरी लिस्ट थी,ऐसा कोई अपराध नहीं था जो उसने किया ना हो। बलात्कार,हत्या, मारपीट और अपहरण जैसे सभी तरह के गंभीर अपराध करने में वह सबसे आगे था। और इन अपराधों की वजह से लजारो ने शहर की पुलिस के नाक में भी दम कर रखा था। गोआईस शहर की पुलिस उस वक्त लजारों बारबोसा के पीछे पड़ी थी जब उसने 9 जून 2021 को सिलेंडिया इलाके में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या करने के बाद यह खतरनाक मुजरिम फरार हो गया था।ladki-ne-khodi-kar-nikali-lash-bahr

चलिए आपको बताते हैं इसके एनकाउंटर की कहानी लजारो बारबोसा को पकड़ने के लिए पुलिस ने पूरे शहर में जगह-जगह पर तलाशी की लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगा लगभग 1 महीने तक पुलिस ने जमकर तलाश की लेकिन पुलिस उसकी छाया तक को नहीं छू पाई। लजारो एक शातिर अपराधी था जो वहां के कानून को लगातार अंगूठा दिखा रहा था, और अपने ठिकाने बदलते जा रहा था। इसी बीच एक दिन गोआईस पुलिस को खबर मिली कि शहर के अपराधियों के छुपने के लिए मशहूर इलाके में लजारों छुपा हुआ है। पुलिस ने तुरंत है लजारों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया और उसे घेरकर मुठभेड़ में मार गिराया।
सारा काम कानून के दायरे में हुआ था, पुलिस ने पूरी तरह से कानूनी दायरे में लजारों की लाश का पोस्टमार्टम करव पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे कब्र में दफन करके लजारों की फाइल को भी बंद करके अपने रिकॉर्ड रूम में रख दी थी ।
कैसे आया एनकाउंटर के 2 साल बाद लजारों बाहर लजारो के एनकाउंटर को करीब 2 साल बीत चुके थे, और अब पुलिस अपने शहर में अन्य अपराधियों के पीछे दौड़ धूप में लगी हुई थी और नजारों की लाश से कब्र में दफन थी। लेकिन पूरे 2 साल बाद पुलिस को एक ऐसी सूचना मिली जिससे पुलिस के होश उड़ गए, और यह खबर थी कि लजारो की कब्र खोदी जा चुकी है और वहां से लजारो की लाश गायब हो गई हैladki-ne-khodi-kar-nikali-lash-bahr
अब पुलिस के लिए फिर से एक पहेली बन चुका था लजारो,पुलिस ने मामले की गहराई से जांच पड़ताल शुरू की और सुराग तलाशने लगी, पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल था कि आखिर लजारों की लाश को खोदकर बाहर क्यों निकाला गया है और उसे वहां से गायब करने वाला कौन है?

पुलिस द्वारा थोड़ी बहुत जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस को पता चल चुका था कि आखिर लजारों की लाश क्यों बाहर निकाली गई है। इस जांच पड़ताल में पुलिस के लिए सीसीटीवी फुटेज काफी मददगार साबित हुए। पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी कि वह पता लगाये कि कौन था जो रात के अंधेरे में कब्रिस्तान में आया और लजारों की लाश निकाल कर ले गया।ladki-ne-khodi-kar-nikali-lash-bahr
इस बात का पता लगाना भी कोई आसान काम नहीं था तो पुलिस ने कब्रिस्तान और उसके आसपास से गलियों में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए और सीसीटीवी फुटेज में ऐसा खुलासा हुआ जिसे देखकर पुलिस की भी आंखें फटी की फटी रह गई।
पुलिस देखती है कि लजारों की लाश ले जाने वाला कोई और नहीं एक 15 साल की लड़की है। अब पुलिस उस लड़की की तलाश करती है जो अपने दोस्त के साथ कब्रिस्तान से लाश लेकर जाती हुई सीसीटीवी फुटेज में नजर आती है। काफी मेहनत करने के बाद पुलिस उस लड़की तक पहुंच जाती है जिसने लजारों की लाश को कब्र से बाहर निकाला था।
अब जो खुलासा होता है और भी ज्यादा चौंकाने वाला था।
लेकिन उससे पहले आपको बताते हैं उस लड़की के बारे में जिसने हजारों की लाश कब्र से निकाली थी उस लड़की की उम्र महज 15 साल थी और इसने यह काम अपने दोस्त के साथ मिलकर किया था।ladki-ne-khodi-kar-nikali-lash-bahr
एनकाउंटर में मारे गए अपराधी की लाश को कब्र खोद कर निकाला लड़की ने ladki ne khodi kar nikali lash bahr
उस लड़की ने पुलिस को बताया कि 1 दिन उसके सपने में लजारो बारबोसा आया था और उसने मदद करने की गुहार लगाई थी। लड़की ने पुलिस को बताया कि सपने में बारबोसा ने उससे कब्र से निकालने की मदद मांगी थी और यह कहा था कि वह जिंदा है। इसलिए वह उसे कबर से निकाल दे ,तब उस लड़की ने अपने दोस्त के साथ मिलकर कब्रिस्तान में लजारों की कब्र खोदी और उसकी बॉडी को बाहर निकाल लिया। इस खुलासे के बाद हैरान-परेशान हुई पुलिस ने बारबोसा की लाश को बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि उस लड़की के नाम का खुलासा नाबालिग होने के कारण नही किया जा सकता। ladki ne khodi kar nikali lash bahr
पुलिस ने उस लड़की के दोस्त और उसे हिरासत में लेकर उनकी निशानदेही पर लजारो की लाश को बरामद कर लिया था।
मामले में अभी भी पुलिस की जांच है। जारी पुलिस ने कंकाल बनी हुई लाश को जब्त करने के बाद फिर से कब्र में दफना दिया और अब लगातार पुलिस उस लड़की की काउंसलिंग में लगी हुई है। लड़की के मां-बाप के साथ पुलिस लगातार संपर्क में है और उसके स्कूल में जाकर लड़की के बैकग्राउंड के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। क्योंकि पुलिस के लिए यह बड़ा सवाल बना हुआ है कि जिस तरह से इस लड़की ने एक अपराधी की लाश को बाहर निकाला है क्या वह इससे पहले भी कोई इस तरह का कोई और काम कर चुकी है? क्योंकि लड़की के काम करने के तौर-तरीकों से यह लग रहा है कि यह इसका पहला मामला नहीं हो सकता। अब पुलिस के लिए यह बड़ी पहेली बना हुआ है। क्योंकि जो दलील लड़की ने दी है वह कानून में कहीं भी सही नहीं बैठती है। पुलिस का मानना है कि ऐसी दलील के जरिये लड़की अपने गुनाहों को छुपाने की कोशिश भी कर सकती है।
ladki-ne-khodi-kar-nikali-lash-bahrएनकाउंटर में मारे गए अपराधी की लाश को कब्र खोद कर निकाला लड़की ने ladki ne khodi kar nikali lash bahr ladki ne khodi kar nikali lash bahr
4 thoughts on “एनकाउंटर में मारे गए अपराधी की लाश को कब्र खोद कर निकाला लड़की ने ladki ne khodi kar nikali lash bahr”