ITBP Constable driver भर्ती का नोटिफिकेशन जारी 2023 

MAXLIVENEWS.COM

ITBP Constable driver भर्ती का नोटिफिकेशन जारी 2023

अगर आपने दसवीं  पास कर रखी है और आप देश की सेवा करना चाहते हैं और आपको अगर गाड़ी चलानी आती है तो आपके की एक बहुत ही सुनहरा अवसर है आइटीबीपी के अंदर कॉन्स्टेबल ड्राइवर की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है जिसके अंदर आपको कितनी योग्यता होनी चाहिए और आपकी आयु सीमा कहां से कहां तक होनी चाहिए भर्ती की पूरी जानकारी हम इस खबर के माध्यम से आपको देंगे ITBP Constable drive

1.ITBP Constable driver –

बहुत समय से इंतजार कर रहे अभ्यार्थी जो ड्राइवर पद पर नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए बहुत ही सुनहरा अवसर है आईटीबीपी ने 458 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि आईटीबीपी के अंदर पोस्ट पर ड्राइवर की पोस्ट खाली है इच्छुक अभ्यर्थी अपनी आयु सीमा को मध्य नजर रखते हुए तथा अपनी पढ़ाई को मद्देनजर रखते हुए आप इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं ITBP Constable drive

2.ITBP Constable driver फोरम शुरू दिनांक-

अभ्यार्थी आइटीबीपी कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के लिए 27 जून 2023 से 26 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इस भर्ती का एग्जाम जल्दी करवाया जाएगा जिसके दिनांक सत्ताई नहीं है परंतु 1 से 2 महीने के अंदर एग्जाम करवा दिया जाएगा इसकी पूरी संभावना जताई जा रही है

3.ITBP Constable driver  आवेदन शुल्क-

 इस भर्ती का आवेदन शुल्क जनरल ओबीसी तथा ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों हेतु ₹100 रखा गया है तथा ST , SC  वर्ग और एक्स सर्विसमैन के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है इस भर्ती के लिए आप पेमेंट ऑनलाइन नेट बैंकिंग क्रेडिट और डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं

4.ITBP Constable driver  आयु सीमा-

 इस भर्ती में आवेदन 26 जुलाई 2023 तक किए जा सकेंगे आईटीबीपी की भर्ती में आयु सीमा 21 वर्ष से 27 वर्ष रखी गई है जिन अभ्यर्थियों की जन्म दिनांक 27 जुलाई 1996 से 26 जुलाई 2002 है वह भी आरती इस भर्ती में आवेदन कर सकते है भर्ती के अंदर आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी

5.ITBP Constable driver  पढ़ाई-

अगर आपने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास कर रखी है और आपके पास हैवी ड्राइविंग लाइसेंस है तो आप इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं

6.ITBP Constable driver  किस  वर्ग के कितने पद-

आइटीबीपी कांस्टेबल ड्राइवर के लिए जनरल कास्ट हेतु 195 पद रखे गए हैं तथा ईडब्ल्यूएस के 42 पद है, ओबीसी के लिए 110 पद स्वीकृत किए गए हैं, एससी वर्ग के लिए 74 पद है, और एसटी वर्ग के लिए 37 पद आमंत्रित किए गए हैं

7.ITBP Constable driver  सैलरी कितनी होगी-

आइटीबीपी कांस्टेबल ड्राइवर पद में अच्छी नौकरी के साथ-साथ सैलरी भी बहुत अच्छी होगी इस पद में आपको लेवल 3 मैट्रिक्स  की सैलरी मिलेगी आप की शुरुआती सैलरी 21500 से 69100 [ as per 7th CPC ] आप को सैलरी दी जाएगी ITBP Constable drive

8.ITBP Constable driver  शारीरिक मापदंड –

 आइटीबीपी कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए आपको शारीरिक मापदंड की भी आवश्यकता होगी इस पद के लिए आपको आपकी हाइट का 170 CMS  होना आवश्यक है इसी के साथ चेस्ट का 80-85  का होना भी जरूरी है  इस भर्ती में आपको 1600 मीटर दौड़ भी लगानी होगी जिसको आप 7 मिनट 30 सेकंड में कंप्लीट कर सकते हैं भर्ती के शारीरिक मापदंड को पूरा करने के लिए आपको 11 फीट का लॉन्ग जंप करना आना चाहिए   हाई जंप भी इसमें 3 ½ फिट दिया हुआ है

इस भर्ती को आप अपने साथियों के साथ जरूर शेयर करें  ITBP Constable drive

9 thoughts on “ITBP Constable driver भर्ती का नोटिफिकेशन जारी 2023 ”

Leave a Comment

error: Content is protected !!