कारोबारियों पर आईटी की रेड 25 करोड़ केस बरामद \ IT raid on businessmen, 25 crore cases recovered

maxlivenews.com

रिपोर्ट:  विशाल पारीक @ कानपुर \ उत्तर प्रदेश 

कारोबारियों पर आईटी की रेड 25 करोड़ केस बरामद \ IT raid on businessmen, 25 crore cases recovered

कानपुर में आईटी ने एक बड़ी रेड मारी है मारी है जिसमें ₹25करोड़ नगदी तथा 70 किलो सोना चांदी को जप्त किया गया है

कानपुर में बुलियन ज्वेलरी और रियल एस्टेट कारोबारी के अलग-अलग स्थानों पर आईडी ने रेड मारी है आयकर विभाग की छापेमारी  मंगलवार को समाप्त हुई जिसमें 300 अफसरों ने 95 घंटे चली रेड में 600 करोड़ का फर्जी लेनदेन पाया गया है ज्वेलर्स के ठिकानों पर रेड मारने के दौरान ₹25करोड़ का केस बरामद हुआ है उसी के साथ 70 किलो चांदी व सोना भी बरामद किया गया है जिसकी तस्वीरें आपको विचलित कर सकती है IT raid on businessmen

खबर के मुताबिक अधिकारियों ने सोमवार को ₹16 करोड़ को अपनी हिरासत में लिया था उन्हें बिरहाना रोड पर एक बंद दुकान में बड़ी संख्या में नगदी  होने की खबर मिली थी 

आयकर विभाग की टीम सोमवार को उस स्थान पर पहुंचती है यहां पर दुकान का शटर उठाकर जब पड़ताल की गई तो कपड़े की एक गठरी में 9 करोड रुपए केस बरामद किया गया अगले दिन मंगलवार को 25 करोड़ नगदी भी आयकर विभाग की टीम द्वारा जप्त किया गया आयकर विभाग के अफसरों का दावा है कि उत्तर प्रदेश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए सबसे बड़ी कार्रवाई होगी

1.सैकड़ों की संख्या में बेईमानी संपत्ति, करोड़ों की टैक्स चोरी-

आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग ने 50 से अधिक बिना नाम की संपत्ति के दस्तावेजों को जब्त किया गया है उसी के साथ 100 करोड रुपए की टैक्स चोरी का भी मामला सामने आया है आयकर विभाग के द्वारा कुछ कारोबारियों को बुलाकर जांच पड़ताल भी की गई है 

लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई आयकर विभाग के द्वारा कुल 17 ठिकानों पर रेड मारी गई है आपको बता दें कि एक समय पर 1 से ज्यादा प्रतिष्ठान पर आयकर विभाग की टीम ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया है

कारोबारियों पर आईटी की रेड 25 करोड़ केस बरामद \ IT raid on businessmen, 25 crore cases recovered
कारोबारियों पर आईटी की रेड 25 करोड़ केस बरामद \ IT raid on businessmen, 25 crore cases recovered

2.करोड़ों के लेनदेन में पकड़ी के टैक्स चोरी-

कानपुर में कैलाशनाथ अग्रवाल की राधा मोहन पुरुषोत्तमदास ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड अमरनाथ अग्रवाल की राधा मोहन पुरुषोत्तम दास का सालाना टर्नओवर 1700 करोड़ रुपए का है आयकर विभाग के अधिकारी इसी लेनदेन की जांच में जुट गए हैं आयकर आयकर विभाग को शक है कि इसके तार कहीं ना कहीं एमराल्ड के प्रमोटर संजीव झुनझुनवाला चांदी कारोबारी मुन्ना जो खो दिया और सौरभ वाजपेई से जुड़े हुए हो सकते हैं इसी कारण आयकर विभाग ने सभी के प्रतिष्ठानों को एक साथ रेड मारी है

जैसे ही आयकर विभाग ने रेड मारी वैसे ही सभी ख़बरें अपने आप सामने आने लगी इस छापे में करीब 100 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई है इस छापे के दौरान ऐसे दस्तावेज मिले हैं जो बताते हैं कि कारोबारी ब्लैक मनी व बेनामी संपत्ति मैं सारा पैसा लगा रहे थे कारोबारियों ने एक रियल एस्टेट कारोबारी के जरिए बड़ी संख्या में फ्लैट खरीदने की भी खबर सामने आ रही है IT raid on businessmen

3.दिल्ली कोलकाता लखनऊ में लगाए 500 करोड रुपए –

आयकर विभाग के अधिकारियों ने रियल स्टेट में पैसा लगाने की जानकारी मिली थी यह फंड कोलकाता और दिल्ली के कारोबारियों के जरिए कानपुर में इन्वेस्ट किया जाता था इसलिए आयकर विभाग नहीं दिल्ली लखनऊ और कोलकाता में भी रेड मारी थी खबर के मुताबिक करीब 500 करोड रुपए हमसे ज्यादा पैसे रियल स्टेट में लगाए गए हैं इन संपत्तियों की जांच आयकर विभाग के अधिकारी कर रहे हैं IT raid on businessmen

कारोबारियों पर आईटी की रेड 25 करोड़ केस बरामद \ IT raid on businessmen, 25 crore cases recovered
कारोबारियों पर आईटी की रेड 25 करोड़ केस बरामद \ IT raid on businessmen, 25 crore cases recovered

4.ड्राइवर नौकर और रिश्तेदार को बना रखा है कंपनी का मालिक –

खबर के मुताबिक पता लगा है कि कारोबारियों ने अपनी ब्लैक मनी लगाने के लिए नकली कंपनियां बनाई थी जिसमें कारोबारियों के नौकर ड्राइवर तथा रिश्तेदारों को उस कंपनी का मालिक बना रखा था इसके जरिए कारोबारियों ने लगभग ₹600 करोड़ करोड़ फर्जी लेनदेन कर रखा था इस चीज का कारोबारी कोई भी डिटेल नहीं दे पाए हैं 

5.पैसे गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीनें  –

आयकर विभाग को रेड को पूरा करने में 5 दिन लग गए इसलिए अधिकारियों ने मशीनों से नोट गिनने के बाद उन पैसों को पैक कर लिया साथ ही सोने के बिस्किट और जेवरात का भी पूरा मूल्यांकन कर उसको भी पैक कर दिया गया

उसी के साथ साथ लैपटॉप की हार्ड डिस्क फर्जी बिल प्रोक्ति और फर्जी कंपनियों के दस्तावेजों को भी इकट्ठा किया गया है रेड के दौरान बीएमडब्ल्यू कार से भी 12 किलो सोना जब किया गया है इस रेट में 70 किलो सोना और चांदी बरामद की गई है IT raid on businessmen

कारोबारियों पर आईटी की रेड 25 करोड़ केस बरामद \ IT raid on businessmen, 25 crore cases recovered
कारोबारियों पर आईटी की रेड 25 करोड़ केस बरामद IT raid on businessmen, 25 crore cases recovered

6.95 घंटे तक चली थी रेड –

आयकर विभाग ने छापा मारा जिसके अंदर ढाई सौ अधिकारी वहां पर स्थिति थे लेकिन जांच को बढ़ाने के लिए 50 अधिकारियों को और बुलाया गया इन अधिकारियों ने 5 दिन की कड़ी मशक्कत के दौरान यानी कि लगभग 95 घंटे तक मेहनत की जिसके दौरान बड़ी संख्या में पुलिस को भी तैनात करना पड़ा कानपुर के रियल स्टेट और ज्वेलर्स व्यापारियों पर रेड जारी रही थी रेड में शामिल एक अफसर के बताएं मुताबिक शनिवार को एक ज्वेलरी कारोबारी के यहां बीएमडब्ल्यू कार के सीट के नीचे से 12 किलो सोना जप्त किया गया

इस रेड को 17 जगह एक साथ मारी गई थी दिल्ली और कोलकाता और लखनऊ में लगभग 38 ठिकानों पर रेट चल रही है IT raid on businessmen

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!