12 JUN 2023
MAXLIVENEWS.COM
क्या धोनी की तारीफ से खुश नहीं है हरभजन सिंह ? \ Is Harbhajan Singh not happy with Dhoni’s praise?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की खतरनाक हार हुई है ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से करारी हार दी वर्तमान में भारतीय टेस्ट टीम के अंदर दिग्गजों की लाइन लगी हुई है परंतु फिर भी भारत की हार और शर्मनाक माना जा रहा है कुछ लोग भारत की हार की वजह से कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को आलोचनाओं के घेरे में दे रहे हैं
1.धोनी की वाहवाही-
भारतीय टीम के फैंस ने तो महेंद्र सिंह धोनी का समय का रिकॉर्ड याद दिलाया जिसमें लगातार भारत धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप जैसे बड़े-बड़े टूर्नामेंट जीत रहा था उसी कड़ी के अंदर महेंद्र सिंह धोनी के एक फैन ने धोनी के उस करियर को याद करते हुए धोनी की खूब तारीफ की परंतु इस तारीख से लग रहा है कि हरभजन सिंह को अच्छा नहीं लगा
2.हरभजन सिंह का पलटवार-
हरभजन सिंह ने धोनी के प्रशंसक के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा यह खिलाड़ी अकेला ही खेल कर पूरी टीम को मैच जिता रहा था तो 10 खिलाड़ियों ने क्या मैच खेला ही नहीं क्या उस अकेले खिलाड़ी नहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप T20 वर्ल्ड कप बाकी सारे टूर्नामेंटअकेले खिलाड़ी ने जिस आए थे यह देश की एक बहुत ही बड़ी दिक्कत है कि अगर ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड जीता है तो उनके अखबार में खबर आती है

ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीत लिया या फिर इंग्लैंड ने मैच जीत लिया पर भारत में अगर टीम मैच जीती है तो लिखा जाता है कप्तान ने मैच जीता दिया यह एक टीम वर्क गेम है यहां पर सभी खिलाड़ी साथ मिलकर खेलते हैं और साथ मिलकर जीते हैं
3.फैंस ने संभाला मोर्चा-
उसी के साथ-साथ दूसरे युवक ने भी धोनी की प्रशंसा करते हुए लिखा कि धोनी जैसा कोई नहीं है साथ में ही उसने आंकड़ों को भी पोस्ट किया और लिखा आईसीसी के फाइनल मुकाबलों में भारत ने धोनी की कप्तानी के अंदर चार मुकाबले खेले हैं जिसमें से तीन के अंदर जीत दर्ज की है वहीं दूसरी तरफ बाकी सभी कप्तानों ने मिलकर साथ मुकाबले खेले हैं जिसमें से सिर्फ मात्र 1 के अंदर जीत पाए हैं Is Harbhajan Singh not happy with Dhoni’s praise?