घग्गर के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए 10घंटे में गांव खाली करने के आदेश \ In view of the rising water level in Ghaggar, orders to vacate the village in 10 hours

घग्गर के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए 10घंटे में गांव खाली करने के आदेश \ In view of the rising water level in Ghaggar, orders to vacate the village in 10 hours

 घग्गर में लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण प्रशासन के साथ-साथ वहां पर आसपास रहने वाले लोगों के भी होश उड़े हुए हैं हिमाचल प्रदेश में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण घग्गर नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है हिमाचल प्रदेश, हरियाणा से जो  घग्गर  में पानी आ रहा है जिसके कारण हनुमानगढ़ गंगानगर और रावतसर के आसपास के लोगों के लिए आफत का पानी आ रहा है जिसके कारण उन्हें भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है

gdc के आर डी 158 पर नजर बनाए हुए हैं वही पानी के बढ़ती आवक को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है लगातार पानी के बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने gdc  के निचले स्तर के  गांव  खेदासरी, खेदासरी बरानी, 3 spd को खाली करवाने के लिए  एडवाइजरी जारी की है In view of the rising water level in Ghaggar

प्रशासन ने जल्द से जल्द ग्रामीणों को अपना सामान वह पशुधन को लेकर अपने रिश्तेदारों  तथा राहत सेंटरों पर जाने की चेतावनी दी है प्रशासन द्वारा लोगों को अन्य स्थान पर ले जाने के लिए वाहनों की भी सुविधा कर दी गई है इसके साथ ही लगातार पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी लगातार नजर बनाए हुए हैं थाना प्रभारी अरुण कुमार चौधरी और अन्य अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए हैं

ऑटुहेड से लगातार छोड़े जा रहे पानी को देखते हुए लगातार समय-समय पर एडवाइजरी जारी कर रहे हैं पानी की स्थिति को देखते हुए लोगों को 10 घंटों में गांव खाली करने का समय दिया गया है तहसीलदार नवीन गर्ग ने बताया कि गांव को खाली करने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगवा दी गई है लगातार बढ़ रहे जो स्तर को देखते हुए उपखंड अधिकारी ने गांव को खाली करने के आदेश दिए  In view of the rising water level in Ghaggar

1 thought on “घग्गर के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए 10घंटे में गांव खाली करने के आदेश \ In view of the rising water level in Ghaggar, orders to vacate the village in 10 hours”

Leave a Comment

error: Content is protected !!