12JUN 2023
डार्क सर्कल गायब करना चाहते है तो यह 3 काम कर सकते हैं \ If you want to disappear dark circles then you can do these 3 things
आज के समय में सारा का सारा काम कंप्यूटर लैपटॉप और कौन से संबंधित रह गया है छोटे बच्चे की पढ़ाई हो या फिर घर के मुखिया का ऑफिस का कार्य सारा काम कंप्यूटर और फोन से किया जाने लगा है तो ज्यादा फोन देखने के कारण यह हमारे खाने में पोषक तत्वों की कमी के कारण आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं जिसको हम कहते हैं आज हम इस खबर के दौरान आपको बताएंगे कि गाय के दूध में क्या मिलाकर लगाएं जिससे डार्क सर्कल गायब हो जाएंगे If you want to disappear dark circles then you can do these 3 things
डार्क सर्कल की समस्या-
यह समस्या किसी एक कारण से नहीं हो सकती है इसके पीछे कई कारण शामिल है सबसे बड़ा कारण हमारी नींद पूरी नहीं होना सोने का सही समय ना होने के कारण हमारी नींद पूरी नहीं हो पाती उसी के साथ आंखों की एलर्जी और एनीमिया जैसे रोग तथा लोगों के द्वारा की जाने वाली धूम्रपान इसका बड़ा कारण है उसी के साथ ज्यादा यूज किए गए फोन के कारण फोन के द्वारा निकलती गलत वेरिएशन हमारी आंखों को इफेक्ट करती है If you want to disappear dark circles then you can do these 3 things
चेहरे की सुंदरता-
सुंदरता से आज के समय में सभी को प्रेम है डार्क सर्कल आपकी सुंदरता को ठेस पहुंचाने का कार्य करता है अगर एक बार डार्क सर्कल हो गए तो उन से पीछा छुड़ाना मुश्किल हो जाता है और उनको वापस सही रूप में लाने के लिए बहुत ज्यादा समय भी लग जाता है
डार्क सर्कल दूर करने के घरेलू नुस्खे-
डार्क सर्कल दूर करने से पहले हम आपको बताना चाहते हैं कि आंखों का ध्यान रखना आप की सबसे पहली जिम्मेवारी है जिस प्रकार आप अपने चेहरे का ध्यान रखते हैं उस पर कोई धूल मिट्टी या गंदगी नहीं लगने देते हैं और आप उसको बार-बार फेस वॉश करते हैं उसी प्रकार आंखों का भी ध्यान रखना आवश्यक है If you want to disappear dark circles then you can do these 3 things
1.हल्दी और दूध का पेस्ट-
कच्ची हल्दी को पीसकर उसका रस निकाल लेवे और उस कच्ची हल्दी के रस के अंदर गाय का कच्चा दूध मिलाने के बाद दोनों को अच्छे से मिक्स करें दोनों को अच्छे से मिक्स करने के बाद दूरी को उसमें डुबोकर आंखों के आसपास से अच्छे से साफ करें उसके बाद आप एक कॉटन को उसमें डुबोकर आंखों के ऊपर रख ले और लगभग 10 मिनट के बाद आंखों को गुनगुने पानी से साफ कर लें If you want to disappear dark circles then you can do these 3 things

2.हल्दी बेसन और नारियल तेल का पेस्ट
हल्दी हमारी सबसे अच्छी टॉनिक है आप दो चम्मच हल्दी के एक चम्मच बेसन को मिक्स करें दोनों को मिक्स करने के बाद इसमें नारियल तेल को मिलाकर आंखों के नीचे डार्क सर्कल पर उसका लेप लगाएं 10 मिनट तक उसको रखने के बाद आप इसको भी गुनगुने पानी से आंखों को धो ले

3. एलोवेरा जेल और नारियल तेल –
एक चम्मच एलोवेरा जेल के अंदर आधा चम्मच नारियल तेल मिलाकर उसका अच्छे से पेस्ट बना लें दोनों का अच्छे से पेस्ट बनने के बाद कुछ पेस्ट को एक छोटी डिब्बी में डाल देना तथा रात को सोने से पहले मुंह को गुनगुने पानी से धोने के बाद आंखों के नीचे काले घेरों पर इस पेस्ट का मसाज करें और रात भर इसको वहीं पर रहने दे सुबह उठकर आप अपनी आंखों को साफ कर ले

सभी उपायों का फायदा
अगर आप इन सभी में से किसी एक का भी प्रतिदिन फॉलो करते हैं तो आप देखेंगे कि कुछ ही समय में आपके आंखों के नीचे हो रखे काले घेरों में बहुत अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा आपके डार्क सर्कल धीरे-धीरे गायब हो जाएंगे और आपका चेहरा पहले की तरह खिलने लगेगा
अगर आपको हमारी यह खबर अच्छी लगती है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं और अगर आप ऐसी और खबरे देखना चाहते हैं तो आप हमारी साइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं और ज्यादा खबरें देखने के लिए आप गूगल पर MAXLIVENEWS.COM लिखकर सर्च भी कर सकते हैं If you want to disappear dark circles then you can do these 3 things
2 thoughts on “डार्क सर्कल गायब करना चाहते है तो यह 3 काम कर सकते हैं \ If you want to disappear dark circles then you can do these 3 things ”