क्रेडिट कार्ड कंपनियां कैसे कमाती है पैसा? \ How do credit card companies make money?

क्रेडिट कार्ड कंपनियां कैसे कमाती है पैसा? \ How do credit card companies make money?

आप में से बहुत से लोगों के पास क्रेडिट कार्ड होगा आप उसका उपयोग करते भी होंगे आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा कि क्रेडिट कार्ड कंपनियां हमें लगभग 15 से 25 दिनों तक या कुछ कंपनियां 50 दिनों तक के लिए लोन पर पैसा देती है वह भी बिना किसी ब्याज दर के तो फिर यह कंपनियां किस प्रकार से पैसा कमाती है कंपनी को कैसे फायदा मिलता है आज की इस खबर में हम आपको इसके बारे में बताएंगे

क्रेडिट कार्ड-

भारत के अधिकांश युवा लोगों के पास क्रेडिट कार्ड मौजूद है जो बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं वह अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए या अपने शौक को पूरा करने के लिए क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करते हैं वह क्रेडिट कार्ड से पैसा यूज़ कर अपनी जरूरतों को पूरा करते हैं परंतु क्रेडिट कार्ड कंपनियां इसमें अपना प्रॉफिट कैसे बनाती है इसके बारे में हम आपको बताएंगे How do credit card companies make money?

क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करने वाले लोग यह जरुर सोचते होंगे कि कंपनियां हमें इतने सारे ऑफर और इतनी सारी  फैसिलिटी कैसे देती है और कंपनियां पैसे किस प्रकार कमाती है

इंटरेस्ट इनकम-

क्रेडिट कार्ड से लिए गए पैसों का अगर कोई ग्राहक सही समय पर भुगतान नहीं करता है तो क्रेडिट कार्ड कंपनियां बकाया बिल पर उनसे ब्याज दरें वसूल करती है देखा जाता है कि यह ब्याज दरें 30 से 50 %प्रतिवर्ष होती है How do credit card companies make money?

इसके अलावा अगर कोई ग्राहक ईएमआई पर कोई खरीदारी करता है तो तो कंपनियां उस पर भी अपना ब्याज लगाती है

इंटरचेंज इनकम-

 क्रेडिट कार्ड कंपनियां दुकानों पर किए गए भुगतान पर अतिरिक्त राशि के रूप में इंटरचेंज शुल्क लेती है जब भी कोई क्रेडिट कार्ड लेन-देन होता है क्रेडिट कार्ड कंपनियों को उस स्टोर के द्वारा इस अतिरिक्त राशि का भुगतान करना पड़ता है

मेंबर शिप फीस-

क्रेडिट कार्ड कंपनियां मेंबरशिप  फीस के कारण बहुत बड़ी कमाई करती है ग्राहक जब क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं या क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो उन्हें वन टाइम जॉइनिंग फीस देनी होती है कई बार विशेष क्रेडिट कार्ड पर भी वार्षिक शुल्क लगाया जाता है

अन्य तरीकों से कमाई-

क्रेडिट कार्ड कंपनियां बैलेंस ट्रांसफर फीस, लेट पेमेंट  फीस, कैश एडवांस फीस,फॉरेन ट्रांजैक्शन फीस कई तरह के फीस वसूल करती है जिसके कारण क्रेडिट कार्ड कंपनियों को बहुत बड़ा मुनाफा होता है 

फ्री क्रेडिट कार्ड की स्कीम आमतौर पर 1 साल के भीतर खत्म हो जाती है उसके पश्चात आपको हर साल क्रेडिट कार्ड का शुल्क देना पड़ता है जिसका शुल्क 600 से ₹3500 तक हो सकता है हालांकि कुछ ऐसी कंपनियां हैं जो क्रेडिट कार्ड का शुल्क नहीं लेती है और कुछ कंपनियां यह भी कहती है कि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अगर आप तय सीमा से अधिक के लिए करते हैं तो वह आपको यह शुल्क वापस कर देती है इसके द्वारा भी क्रेडिट कार्ड कंपनियां बहुत बड़ी मात्रा में पैसा कमाती है 

ज्यादा से ज्यादा पैसा क्रेडिट कार्ड कंपनियां विदेशी लेनदेन से कमाती है जिससे उन कंपनियों को बहुत बड़ा फायदा होता है  How do credit card companies make money?

 

1 thought on “क्रेडिट कार्ड कंपनियां कैसे कमाती है पैसा? \ How do credit card companies make money?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!