बागेश्वर धाम सरकार की कथा हेतु भव्य तैयारियां \ Grand preparations for the story of Bageshwar Dham Sarkar
आज के समय में भारत ही नहीं विश्व भर में अपनी एक अनूठी छाप बनाने वाले बागेश्वर धाम सरकार के नाम से जाने जाने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जो बारां मैं अपनी कथा करने के लिए आ रहे हैं इस कथा को लेकर सारी तैयारियां लगभग लगभग पूरी कर ली गई है बागेश्वर धाम सरकार के अनुयाई भक्तगण दिन-रात कार्यक्रम को भव्य विशाल बनाने के लिए लगे हुए हैं Grand preparations for the story of Bageshwar
51 हजार कलश तैयार, कल कलश यात्रा से होगी कार्यक्रम की शुरूआत 3 सितंबर को होगी कथा, 4 को लगेगा दिव्य दरबार
बारां बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम की तेयारियां अंतिम चरण में है। आयोजक आनंद गर्ग ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत कल कलश यात्रा से होगी। कलश यात्रा के लिए 51 हजार कलश तैयार किए जा चुके है। शहर के श्रीराम स्टेडियम और खेल संकुल मैदान से कलश यात्रा की शुरूआत होगी। भव्य कलश यात्रा के लिए पूरे मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया गया है। Grand preparations for the story of Bageshwar

गर्ग ने बताया कि महाराज धीरेंद्र शास्त्री 3 सितंबर को बारां आएंगे और 4 बजे कथा शुरू होगी। अगले दिन 4 सितंबर को महाराज का दिव्य दरबार लगेगा। कृषि उपज मंडी प्रागंण में आयोजित कार्यक्रम में 3.5 लाख वर्गफीट का पांडाल होगा। आयोजन करता की ओर से करीब 8 लाख फिट पर कारपेट बिछाया गया है। कार्यक्रम में देशभर से श्रद्वालु आएंगे। उनके स्वागत के लिए अन्न्पूर्णा नगरी के वासी ललायित है। एक लाख श्रोताओं के लिए 40 स्थानों पर विशाल एलईडी से प्रसारण की व्यवस्था की गई है। 14 स्थानों पर करीब 400 बीघा जमीन पर डेढ़ लाख वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यह पार्किंग कथा स्थल के नजदी ही है। श्रोताओं को ज्यादा पैदल चलने की जरूरत नही होगी। कार्यक्रम को लेकर शहरवासियों में अपार उत्साह बना हुआ है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
1 thought on “बागेश्वर धाम सरकार की कथा हेतु भव्य तैयारियां \ Grand preparations for the story of Bageshwar Dham Sarkar ”