जयपुर में साथ में जॉब करने वाले लड़के ने किया लड़की से रेप \ Girl raped by co-worker in jaipur 

Maxlivenews.com

रिपोर्ट:  विशाल पारीक @ राजस्थान \ जयपुर \ NEWS

जयपुर में साथ में जॉब करने वाले लड़के ने किया लड़की से रेप \ Girl raped by co-worker in jaipur 

जयपुर से बहुत ही दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है जिसमें साथ में काम करने वाले व्यक्ति ने एक लड़की का रेप  किया

खबर के मुताबिक  पूरा मामला जयपुर के मानसरोवर का है जयपुर में एक युवती से साथ में काम करने वाले व्यक्ति ने रेप किया पुलिस ने बताया कि सीकर की निवासी एक 22 साल की लड़की ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह मानसरोवर में रहती थी सन 2019 में वह जॉब के लिए जयपुर  आई थी  Girl raped by co-worker in jaipur 

जयपुर में ही उसकी मुलाकात अलवर के रहने वाले प्रमोद शर्मा से हुई थी एक साथ  दोनों जॉब करते थे जिसके कारण उनके अंदर  नज़दीकियां बढ़ने लगी आरोपी प्रमोद ने शादी का हवाला देकर युवती का रेप किया जिसके बाद आरोपी प्रमोद ने युवती पर लिव इन रिलेशनशिप में रहने का दबाव बनाने लगा

 पुलिस ने बताया कि लिव इन रिलेशनशिप में रहने के दौरान आरोपी पिछले 4 साल तक युक्ति का देह शोषण करता रहा

आरोपी युवक 23 मई को पथरी का ऑपरेशन करवाने के बहाने से उसको छोड़ कर भाग गया  युवती के बार-बार कॉल करने पर आरोपी ने उसे पहचानने से भी इंकार कर दिया आरोपी ने कहा कि 27 जून को मेरी शादी होने वाली है मैं तुमसे  शादी नहीं कर सकता Girl raped by co-worker in jaipur 

पीड़िता को आरोपी से धोखा मिलने के बाद साथ में काम करने वाले व्यक्ति पर मामला दर्ज करवाया है पुलिस पूरे मामले को समझने के पश्चात कार्रवाई में जुट गई है  Girl raped by co-worker in jaipur 

Leave a Comment

error: Content is protected !!