Maxlivenews.com
रिपोर्ट: विशाल पारीक @ राजस्थान \श्रीगंगानगर \ NEWS
गंगनहर में डूबने से युवक की मौत \ Gangnahar me doobne se yuvak ki maut
गंग नहर में नहाने के युवक की डूबने के कारण मौत हो गई यह हादसा शनिवार को दोपहर नाथावाला पुल के पास हुआ था सदर पुलिस ने मृतक की भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर ली है Gangnahar me doobne se yuvak ki maut
सदर HM ऑफिस के अनुसार नेहरानगर के निवासी रोहित पुत्र राजबली राम उम्र 16 वर्ष शनिवार को दोपहर दोस्तों के साथ गंगनहर नाथावाला पुल पर नहाने गया था नहाते समय युवक गंग नहर में आए तेज बहाव और गहरे पानी के कारण डूब गया Gangnahar me doobne se yuvak ki maut
इस बात का पता चलते ही परिवार के लोगों ने सदर पुलिस को सूचना पहुंचाई नागरिक सुरक्षा विभाग के गोताखोरों को बुलाया गया शनिवार को रात देर शाम तक युवक की तलाश जारी रही सुबह रविवार को किशोर पठान वाला के पुल के निकट युवक को नहर से बाहर निकाला गया डॉक्टरों की टीम ने युवक को मृत घोषित कर दिया जिसके पश्चात पुलिस ने मृतक की भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर ली Gangnahar me doobne se yuvak ki maut