5 जिलों में बाढ़ के हालात, राजस्थान में बिपरजॉय का तांडव Flood situation in 5 districts, Biparjoy’s orgy in Rajasthan

  • राजस्थान में बिपरजोय का कहर लगातार देखने को मिल रहा है। राजस्थान के अब तक 5 जिले बाढ़ की जद में आ चुके हैं, अजमेर में बारिश का 100 सालों का रिकॉर्ड भी अब बिपरजोय के चलते टूट चुका है। इसके अलावा राजस्थान के कोटा, बारा,सवाई माधोपुर आदि जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान में पहली बार मानसून से पहले बाढ़ के हालात बने हुए हैं । बीते 4 दिनों में तूफान बिपरजोय के चलते राजस्थान के कई इलाकों में इतनी बारिश हुई कि  मानसून सीजन में होने वाली बारिश के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है।
  • 5 जिलों में बाढ़ के हालात, राजस्थान में बिपरजॉय का तांडव Flood situation in 5 districts, Biparjoy’s orgy in Rajasthan
  • बाड़मेर ,पाली, राजसमंद, भीलवाड़ा और अजमेर के कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन चुके हैं। बीते 24 घंटे में पाली के थाना में 12   इंच बारिश हुई है। बूंदी,अजमेर, भीलवाड़ा के सैकड़ों गांव में विद्युत सप्लाई पूरी तरह से ठप हो चुकी है।
  • एक सूचना के अनुसार अब तक राज्य में 8 लोगों की मौत भी हो चुकी है। अजमेर और जोधपुर में बारिश के 100 सालों का रिकॉर्ड बिपरजोय के चलते टूट चुका है।अभी मौसम विभाग ने राजस्थान के की जिलों में  अलर्ट जारी किया है। Flood situation in 5 districts
  • बात अगर अजमेर की की जाए तो अजमेर में बीते 105 सालों का रिकॉर्ड टूट चुका है और जोधपुर में भी 12 सालों का रिकॉर्ड टूटा है।
  • बिपरजोय जॉय चक्रवात से अजमेर में बारिश का 105 साल पुराना रिकॉर्ड  17 जून 1917 में 119.4 मिमी बारिश एक ही दिन में हुई थी जो अब तक जून में सबसे अधिक बारिश होने का रिकॉर्ड था, यह रिकॉर्ड  18 जून की सुबह 8:30 से 19 जून की 8:30 बजे 24 घंटों के दौरान हैं 131. 8 मिमी बरसात होने के साथ ही टूट चुका है।
  • अजमेर में बारिश का दौर थमते हुए नहीं दिखाई दे रहा है, सोमवार सुबह 8:30 बजे से लेकर शाम 6:30 बजे तक 131..8 मिमी बारिश दर्ज की गई।
  • इसी तरह जोधपुर में भी 12 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा है, जोधपुर में 17 जून को 91.3मिमी बारिश हुई ।
  • जोधपुर में 28 जून 2016 को 74 एमएम बारिश हुई थी, जो रिकॉर्ड 12 साल बाद 17 जून को टूट गया। राजस्थान में चक्रवात पिछले 4 दिनों से 16 से 19 जून तक राज्य की औसतन  100 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। जो एक मानसून सीजन में होने वाली औसत बारिश के करीब 24% बारिश के बराबर है।
  • राजस्थान में मानसून सीजन जून से सितंबर तक है,जिसमे  औसतन  415 मिमी बारिश होती है शुरुआती महीने जून में औसतन 50 मिमी बारिश ही होती है। शुरुआती महीने में ही अबतक 50 मिमी बारिश होती है। Flood situation in 5 districts
  • 5 जिलों में बाढ़ के हालात, राजस्थान में बिपरजॉय का तांडव Flood situation in 5 districts, Biparjoy’s orgy in Rajasthan

1 thought on “5 जिलों में बाढ़ के हालात, राजस्थान में बिपरजॉय का तांडव Flood situation in 5 districts, Biparjoy’s orgy in Rajasthan”

Leave a Comment

error: Content is protected !!