रावतसर सीजीएसटी अधीक्षक कार्यालय में नहीं हुआ ध्वजारोहण \ Flag hoisting did not happen in Rawatsar CGST Superintendent’s office
स्वतंत्रता दिवस पर सीजीएसटी अधीक्षक कार्यालय रेंजर 38 रावतसर में बड़ी लापरवाही सामने आई, यहां पर सीजीएसटी अधीक्षक नेमीचंद अपने कार्यालय पर ध्वजारोहण करना ही भूल गए।
स्थानीय लोगों द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाले जाने के बाद सीजीएसटी अधीक्षक नेमीचंद आनन-फानन में अपनी ऑफिस पहुंचे और तुरंत बाजार से राष्ट्रीय ध्वज तो मंगवा लिया लेकिन ध्वजारोहण करने के लिए डंडा नहीं मिलने पर पोछा मारने के वाइपर की डंडी को खोला गया बाद में एक सरिये के टुकड़े पर ही ध्वज को लगाकर ऑफिस के ऊपर लगा दिया ध्वजारोहण की बजाय सीधा झंडा फहरा दिया और नेमीचंद सेल्फी लेकर इतीश्री करते नजर आए। Flag hoisting did not happen in Rawatsar CGST

झंडे को फहराने और ध्वजारोहण करने के नियम-
नियमानुसार स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया जाता है यानी ध्वज को रस्सी से बांधकर ऊपर तक ले जाया जाता है और बाद में फहराया जाता है, तथा गणतंत्र दिवस को सीधा ध्वज फहराया जाता है। केंद्र सरकार के एक बहुत ही बड़े पद पर रहकर भी नियम और दिवस की गरिमा का ध्यान नहीं रखने की यह खबर सामने आई है

जिस पर आला अधिकारी यों को ध्यान रखने की आवश्यकता है भारत फिलहाल अपने आजादी का अमृत महोत्सव में प्रवेश कर चुका है Flag hoisting did not happen in Rawatsar CGST
देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछली बार की तरह इस बार भी हर घर तिरंगा लगाने की बात गई थी परंतु केंद्र सरकार के ऑफिस में भी तिरंगा नहीं लगने की खबर आने के बाद इस बात पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया भी सामने आई है

सीजीएसटी रेंजर 38 के अधीक्षक नेमीचंद ने आनन-फानन में झंडे को मंगवा लिया लेकिन ध्वजारोहण करने के लिए डंडा नहीं मिलने पर पोछा मारने के वाइपर की डंडी को खोला गया बाद में एक सरिये के टुकड़े पर ही ध्वज को लगाकर ऑफिस के ऊपर लगा दिया ध्वजारोहण की बजाय सीधा झंडा फहरा दिया
मीडिया के लोगों के द्वारा उनसे इस बात पर सवाल पूछे जाने पर उनके चेहरे पर किसी भी प्रकार की गलती का एहसास नजर नहीं आ रहा था


उन्होंने इस बात को हंसी ठिठोली में बात को बदलने की कोशिश की तुरंत तुरंत प्रभाव से ध्वज फहराने के बाद उन्होंने अपनी सेल्फी का क्रम जारी रखा
जब जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगो की राष्ट्रीय ध्वज के प्रति इतनी बड़ी लापरवाही सामने आनी बहुत कुछ सोचने को मजबूर करने के साथ-साथ बहुत सारे सवाल भी खड़े कर रहे हैं
I really enjoyed reading this blog. It’s brief, yet loaded with important details. Thanks!