MAXLIVENEWS.COM
बस में टक्कर के बाद लगी आग बाइक सवार दो जनों की मौत \ Fire broke out after a collision in a bus, two bike riders died
लोक परिवहन बस की रफ्तार का कहर देखने को एक बार फिर से देखने को मिला है । श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ से यह खबर सामने आ रही है जो हर किसी को बेचैन कर सकती है
इस वक्त की बड़ी खबर श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ से आ रही है अनूपगढ़ में 6 पी के पास एक लोक परिवहन बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद में मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति बस के अंदर फंस गए और बस में आग लगने के बाद बस में फंसे दोनों मोटरसाइकिल सवार भी बस के साथ ही जलते हुए दिखाई दिए । Fire broke out after a collision in a bus
एक बार फिर से यहां पर लोक परिवहन बस की रफ्तार का तांडव देखने को मिला है,आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता की बस की रफ्तार केसी रही होगी जब टक्कर मारने के बाद मोटरसाइकिल सवार दोनों के दोनों बस के अंदर ही फंसे रहते हैं और बस में आग लग जाती है। बड़ी खबर अनूपगढ़ से जहां पर बस ने मोटरसाइकिल सवार 2 जनों को कुचल दिया है।
और कुचलने के बाद बस में आग लग गई। बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया है अनूपगढ़ पुलिस और फायरब्रिगेड मौके पर पहुंचने की भी सूचना है।
इस दुर्घटना में मारे गए दोनों व्यक्तियों की पहचान नही हुई है।Fire broke out after a collision in a bus
youtube –
3 thoughts on “बस में टक्कर के बाद लगी आग बाइक सवार दो जनों की मौत \ Fire broke out after a collision in a bus, two bike riders died”