MAXLIVENEWS.COM
रिपोर्ट: विशाल पारीक @ INDIA \ WORLD
फेसबुक अकाउंट लॉक करने पर फेसबुक को देना पड़ा 41 लाख रुपए का मुआवजा \ Facebook had to pay a compensation of rs 41 lakh for locking Facebook account
अमेरिका से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है एक शख्स का फेसबुक अकाउंट लॉक कर दिया था जिससे वह बिल्कुल भी खुश नहीं था उस शख्स ने फेसबुक पर केस किया वह व्यक्ति यह केस जीत गया और फेसबुक को उस व्यक्ति को देने पड़े ₹41 लाख रुपए
क्या है पूरा मामला-
यह मामला पूरा मामला अमेरिका का बताया जा रहा है अमेरिका में रहने वाला एक व्यक्ति जिसका नाम जोफर वह व्यक्ति पेशे से वकील बताया जा रहा है व्यक्ति ने फेसबुक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि फेसबुक ने उसके अकाउंट को ऐसे उल्लंघन के लिए लोग किया गया Facebook had to pay a compensation of rs 41 lakh
जो उसने कभी किया ही नहीं जोफर ने आरोप लगाया कि अकाउंट ब्लॉक होने पर उन्होंने अपना अकाउंट वापस पाने के लिए फेसबुक से संपर्क करने की कोशिश की परंतु फेसबुक से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली जिसके बाद व्यक्ति के पास कोर्ट जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा कोर्ट में चले मुकदमे में जोहर को जीत मिली Facebook had to pay a compensation of rs 41 lakh

फेसबुक को देना पड़ा मुआवजा-
जिसके बदौलत फेसबुक ने जोफर $50000 का जुर्माना देना पड़ा यानी कि भारतीय रुपयों के मुताबिक ₹41 का जुर्माना देना पड़ा जोफर ने बताया कि फेसबुक के द्वारा उसके अकाउंट को दोबारा एक्टिवेट कर दिया गया है साथ ही में जोफर का कहना है कि उन्होंने फेसबुक पर पैसों के लिए केस नहीं किया था बल्कि उन्होंने केस इसलिए किया था कि पारदर्शिता की कमी और जवाब देने से इनकार करने पर उन्होंने फेसबुक पर केस किया Facebook had to pay a compensation of rs 41 lakh
1 thought on “फेसबुक अकाउंट लॉक करने पर फेसबुक को देना पड़ा 41 लाख रुपए का मुआवजा \ Facebook had to pay a compensation of rs 41 lakh for locking Facebook account ”