16 JUN 2023
MAXLIVENEWS.COM
DST व रावतसर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई \ DST and Rawatsar police take major action against drug peddlers
DST व रावतसर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को चिट्टा यानी हीरोइन तस्करी करते गिरफ्तार कर एक कार भी जब्त की है।
पुलिस टीम ने कार्यवाहक थानाधिकारी गोपीराम की अगुवाई में चाईया सड़क पर नाकाबंदी के दौरान नोहर की तरफ से आई एक कार को रोककर जब तलाशी लेनी चाही तो तस्कर ने कार की रफ्तार तेज कर फरार होने की कोशिश की जिसे पुलिस व डीएसटी ने पीछा कर धर दबोचा। DST and Rawatsar police take major action against drug peddlers
पकडे गए-
तस्कर विनोद पुत्र सतवीर सिंह जाट उम्र 40वर्ष के पास से 150 ग्राम चिट्टा यानी हेरोइन बरामद हुई है ।
पकडा गया तस्कर विनोद हरियाणा के जिला भिवाड़ी स्थित गांव खरखड़ी का रहने वाला है।
पकड़ा गया आरोपी राजगढ़ में वर्ष 2014 में एक ज्वेलरी शॉप लूट के मामले में सजायाफ्ता है जो जमानत पर बाहर आया हुआ था।
रावतसर पुलिस ने सम्बंधित धाराओं मामला दर्ज कर जांच पल्लु SHO सन्तोष ढाका को सौंपी गई है। DST and Rawatsar police take major action against drug peddlers