Maxlivenews.com
रिपोर्ट: विशाल पारीक @ INDIA\ Beauty tips
इन चीजों को पीने से आपकी त्वचा में आएगी एक नई चमक \ Drinking these things will give a new glow to your skin
अगर आपकी स्किन पर ग्लो नहीं है तो हम आपको आज कुछ ऐसी चीजें बताएंगे जिसको पीने से आपकी स्किन पर बहुत अच्छा ग्लो आएगा जिससे आपकी स्किन चमकने लगेगी इन चीजों को पीने से आपकी स्किन में प्राकृतिक सुंदरता आएगी जिससे आपकी बॉडी डिटॉक्सिफाई होगी और आपको अपने खुद के अंदर एक नया अनुभव महसूस होगा
1.पानी–
पानी हमारे शरीर के लिए सबसे जरूरी है यह सबसे सरल और सबसे आवश्यक है हमने पानी से शुरुआत की है क्योंकि आज के समय में बहुत सारे लोग हैं उनको बहुत ही कम पीते हैं जो कि बिल्कुल भी सही नहीं है लगातार पानी पीने से हमारे शरीर में पाए जाने वाले गंदे पदार्थों को शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है तथा पानी का सेवन से हमें हमारी बॉडी को हाइड्रेट करने में सहायता मिलती है और बॉडी में चमक आती है Drinking these things will give a new glow
2.ग्रीन टी-
एंटीऑक्सीडेंट का खजाना कहीं जाने वाली ग्रीन टी आपको रोजाना सेवन करना चाहिए ग्रीन टी का रोजाना सेवन करने से इसमें स्थित एंटी इन्फ्लेमेटरी आपकी त्वचा को बहुत सारी समस्याओं से दूर रखता है तथा आपकी स्किन को चमक प्रदान करवाने में मदद करता है
3.नींबू पानी-
रोजाना सुबह सुबह गर्म पानी में नींबू का रस निचोड़ कर अगर आप पीते हैं तो इसके अद्भुत फायदे हैं इसका सेवन करने से आपका पाचन तंत्र मजबूत होता है और आपके शरीर में विटामिन सी की मात्रा को भी पूरा करने में फायदेमंद है
4.खीरे का पानी-
खीरे का पानी हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद है खीरे का पानी पीने से हमारे शरीर में हाइड्रेटिंग और त्वचा को आराम देने का कार्य करता है इसी के साथ-साथ हमारी त्वचा को तरोताजा बनाने में भी मदद करता है खीरे के पानी का स्वाद बहुत ही अच्छा होता है जिसको पीने से आपको राहत मिलेगी
5.एलोवेरा जूस-
एलोवेरा का जूस एक औषधि के रूप में भी जाना जाता है यह हमारे पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है और शरीर में अगर किसी के सूजन हो तो उसको खत्म करता है और यह हमारे शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए बहुत लाभदायक है Drinking these things will give a new glow
6.चुकंदर का जूस-
चुकंदर के जूस में एंटी ऑक्साइड और पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो कि त्वचा को चमक देने में बहुत लाभदायक है चुकंदर का रस रक्त परिसंचरण में भी सुधार करता है जिससे हमारे शरीर में सुंदरता अधिक होती है Drinking these things will give a new glow
7.हल्दी वाला दूध-
हल्दी एक एंटीसेप्टिक के रूप में जानी जाती है हल्दी का दूध पीने से अगर हमारे शरीर में सूजन हो तो वह खत्म हो जाती है हल्दी का दूध पीने से हमारे शरीर में कील मुहांसों में भी आराम मिलता है और हल्दी का दूध हमारी सेहत को बहुत अच्छा बनाने के लिए लाभदायक है Drinking these things will give a new glow
1 thought on “इन चीजों को पीने से आपकी त्वचा में आएगी एक नई चमक \ Drinking these things will give a new glow to your skin”