कीटनाशक को शराब समझकर पी गया \ drank pesticide mistaking it for alcohol
नशे की हालत में कीटनाशक दवा को शराब समझकर पी लेने से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। रावतसर पुलिस थाना में आज कनवानी गांव के 3DWDSM निवासी योगेश पुत्र साहबराम नायक ने मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि प्रार्थी के पिता साहबराम नायक रविवार शाम को 8:00 बजे खेत से दवा छिड़काव कर के आए थे drank pesticide mistaking it for alcohol
इस दौरान साहब राम ने शराब पी हुई थी,रात्रि को लगभग 10:00 बजे साबराम ने नशे की हालत में कीटनाशक दवा को शराब समझकर पी लिया और तबीयत बिगड़ने पर साहराम को तुरंत रावतसर सीएचसी के ट्रामा सेंटर लाया गया
जहां से गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान रात्रि को 1:00 बजे साहबराम ने दम तोड़ दिया। रावतसर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया drank pesticide mistaking it for alcohol
1 thought on “कीटनाशक को शराब समझकर पी गया \ drank pesticide mistaking it for alcohol ”