किसान का खेत में मिला फंदे से लटका हुआ शव \ Farmer’s dead body found hanging in the field 

किसान का खेत में मिला फंदे से लटका हुआ शव \ Farmer’s dead body found hanging in the field 

चूरु जिले में स्थित भालेरी थाना क्षेत्र के गांव खंडवा के खेत में किसान  मोठ की बुवाई करने गया था किसान ने सोमवार रात को खेत में स्थित खेजड़ी के पेड़ से फंदा लगाकर फांसी ले ली खबर का पता जब लगा खेत के आसपास से गुजरने वाले लोगों ने परिवार जनों को जब सूचना दी भालेरी पुलिस ने किसान को फंदे से उतारकर सरकारी DB हॉस्पिटल पहुंचाया गया पुलिस अस्पताल पहुंचकर पुलिस कॉन्स्टेबल ने शव को मोर्चरी में रखवाया 

 खबर के मुताबिक भालेरी थाना अधिकारी शंकरलाल भारी ने बताया है कि खंडवा गांव के निवासी नेतराम उम्र 52 वर्ष सोमवार रात को खेत में मोठ की बुवाई करने के लिए गया था उसके पश्चात देर शाम घर वापस आ जाता है उसके पश्चात रात को 10:00 से 11:00 के बीच नेतराम वापस खेत चला जाता है जो कि सुबह वापस नहीं  लौटता है मंगलवार को सुबह नेतराम के खेत के पास से जाने वाले लोगों ने देखा कि  नेतराम का शव खेत में स्थित खेजड़ी के पेड़ पर लटक रहा है लोगों ने नेतराम के परिवार को इस बात की जानकारी दी dead body found hanging

 खबर की सूचना मिलते ही भालेरी पुलिस भी खेत में पहुंच गई जहां पर परिजनों की सहायता से शव को नीचे उतारा नेतराम के परिजनों ने नेतराम के वाहन से पास में स्थित DB  अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने नेतराम को मृत घोषित कर दिया भालेरी पुलिस के थाना अधिकारी शंकरलाल ने बताया है कि परिजनों की रिपोर्ट मिलने पर शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद नेतराम के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया 

dead body found hanging

1 thought on “किसान का खेत में मिला फंदे से लटका हुआ शव \ Farmer’s dead body found hanging in the field ”

Leave a Comment

error: Content is protected !!