15 JUN 2023
MAXLIVENEWS.COM
गुजरात से टकराया तूफान बिपरजोय तूफान की स्पीड 140 के पार \ Cyclone Biparjoy hit Gujarat, the speed of the storm crossed 140
तूफान का कहर पूरे भारत में मंडरा रहा है तूफान अभी गुजरात से टकराया है वह गुजरात में तहलका मचा दिया खबर के मुताबिक पता लगा है कि लगभग 12000 से ज्यादा बिजली के खंभे तेज हवा के कारण उखड़ गए हैं
बिपरजोय तूफान-
तूफान का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्रा ने बताया है कि सौराष्ट्र और कच्छ में तटवर्ती इलाकों में भी तूफान का लैंडफॉल शुरू हो चुका है और इस तूफान की यह प्रक्रिया जारी रहेगी इस तूफान के कारण ही गुजरात के तटीय इलाकों के अंदर मौसम का मिजाज अचानक से बदल रहा है गुजरात में स्थित द्वारका के अंदर तो तूफान के कारण इतनी तेज हवा चल रही है कि वहां पर खड़ा भी नहीं रह सकता
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष साध्वी ने बताया है कि कई गांव की बिजली के खंभे उखड़ गए हैं
गुजरात के साथ मुंबई की हालत भी गंभीर होती जा रही है गुजरात और मुंबई दोनों स्थानों पर समुंद्र के पास जाने की मनाई है
मुसीबत को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम में तैनात-
तूफान की गंभीरता को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार निरंतर बैठ के जारी है और एनडीआरएफ की सैकड़ों धीमी गुजरात मुंबई जैसे तूफान के केंद्र वाले स्थानों पर टीमों की तैनाती कर दी गई है एनडीआरएफ की टीम को जान माल की हानि को कम से कम करने के लिए तूफान के अंदर राहत और बचाव करने के कार्य पर जोर देने को कहा

एनडीआरएफ के जवान अपनी जान जोखिम में डालकर करेंगे आम जनों की रक्षा एनडीआरएफ के जवानों ने तूफान के अंदर अपना मोर्चा संभाल लिया है और जान की परवाह किए बिना अपने कार्य में जुट गए हैं एनडीआरफ के महानिदेशक अतुल करवल ने बताया है कि चक्रवाती तूफान के बीच में एनडीआरएफ की टीम राहत बचाव के कार्य करेगी अतुल ने कहा कि अब तक 4000 से ज्यादा होर्डिंग स्कोर उतार लिया गया है
मछली पकड़ने वाली नाव को भी बांध दिया गया है और बड़े जहाजों को तट से बहुत ज्यादा दूर भेज दिया गया है राहत और बचाव के काम को करने के लिए 15 से ज्यादा टीमों को भारत के उत्तर और दक्षिण और पूर्व में अलर्ट पर रखा गया है
उसी के साथ एनडीआरफ की 33 टीमों को महाराष्ट्र और गुजरात के अंदर तैनात रहने को कहा गया है
गुजरात के हाल-
गुजरात के मांडवी में तेजी से मौसम बदल रहा है मौसम की जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि तूफान के टकराने से पहले गुजरात के तटीय इलाकों में बारिश होगी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इलाके में रिपोर्टिंग कर रहे मीडिया कर्मियों को सावधानी रखने को कहा
गुजरात में स्थित द्वारका के अंदर विभीषण तेज हवा चल रही है जिसमें कोई व्यक्ति खड़ा भी नहीं हो सकता
मुंबई के समुद्र में उठ रही है तेज लहरें-
मुंबई से भी तूफान टकराने वाला है इसका असर दिखना शुरू भी हो गया है मुंबई में स्थित गेटवे ऑफ इंडिया पर समुंदर के अंदर तेज लहरें देखने को मिल रही है लोगों को चौपाटी के नजदीक जाने की मनाही की गई है समुंदर के किनारे रह रहे सभी लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है Cyclone Biparjoy hit Gujarat
मौसम विभाग की जानकारी-
बिपरजोय तूफान को देखते हुए एडवाइजरी जारी करते हुए देश के अन्य राज्य को चेतावनी दी मौसम विभाग के द्वारा महाराष्ट्र गुजरात केरल जैसे राज्यों को चेतावनी दी उसी के साथ राजस्थान के अंदर भी अलर्ट जारी किया गया है
मौसम विभाग ने बताया कि अभी तूफान बिपरजोय उत्तर की तरफ चल रहा है तूफान आज शाम तक या रात्रि तक गुजरात और पाकिस्तान के तटीय इलाकों से टकराएगा भारत में स्थित गुजरात में इस तूफान का सबसे ज्यादा असर कच्छ जिले में पड़ेगा यहां पर तेज बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं चलने का भी कहा गया है तूफान का भारी असर कच्छ के खाड़ी क्षेत्र में बेहद ज्यादा होगा Cyclone Biparjoy hit Gujarat

मौसम विभाग के अनुसार आज शाम 6:00 से रात्रि 12:00 बजे तक तूफान का लैंडफॉल गुजरात के मांडवी और कराची के जाखू पोर्ट के आसपास पश्चिम में होने की संभावना है।
राजस्थान में भी तूफान का असर-
राजस्थान में भी तूफान बिपरजोय का असर देखने को मिलेगा मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान की श्री गंगानगर हनुमानगढ़ जोधपुर जैसलमेर झुंझुनू जिलों के अंदर तेज बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की आशंका है मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान में इस तूफान का असर होगा यह माना जा रहा है ।अलर्ट के मुताबिक स्थानीय प्रशासन अपने स्तर पर एडवाइजरी जारी कर रहे हैं Cyclone Biparjoy hit Gujarat