16 JUN2023
MAXLLIVENEWS.COM
गैंगस्टर ऋतिक बॉक्सर को न्यायालय ने 4 दिन की पीस रिमांड पर भेजा \ Court sent gangster Hrithik Boxer on 4 days peace remand
हनुमानगढ़ सदर पुलिस ने गैंगस्टर ऋतिक बॉक्सर को किया न्यायालय में पेश को 4 दिन की पुलिस रिमांड को करवाया मंजूर खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि डबली रा ठना में स्थित व्यापारी को व्हाट्सएप कॉल करके ₹60 लाख मांगने के आरोप में गिरफ्तार रितिक बॉक्सर की 5 दिन की रिमांड खत्म होने पर सदर थाना ने गुरुवार को रितिक को न्यायालय में पेश कर 4 दिन की पुलिस रिमांड को मंजूर करवाया पुलिस रिमांड के दौरान रितिक बॉक्सर उर्फ रितिक पुत्र किशनचंद सिंधी निवासी मालवीय नगर जयपुर से व्यापारी से फिरौती मांगने तथा साथ में सहयोग करने वालों गुर्गे की पहचान करने में जुटी है Court sent gangster Hrithik Boxer
संपर्क में आए लोगों की जानकारी-
थाना क्षेत्र में गैंगस्टर के संपर्क में आने वाले गुर्गे की भी जानकारी जुटाई जा रही है इस मामले में अभी तक पुलिस ने एक गुर्गे की पहचान करो को गिरफ्तार कर चुकी है एक अन्य व्यक्ति का लिंक भी रितिक बॉक्सर से होने की बात सामने आई है सदर थाना पुलिस ने 9 जून को जिला कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर रितिक को गिरफ्तार कर 10 जून को न्यायालय में पेश किया और न्यायालय से 5 दिन की रिमांड को मंजूर करवाया था Court sent gangster Hrithik Boxer
सदर पुलिस थाने की जांच पूर्ण होने के बाद रितिक बॉक्सर को अन्य मुकदमों में भी गिरफ्तार किया जाएगा
बॉक्सर अन्य कई मुकदमे-
10 DEC 2022 को हनुमानगढ़ जंक्शन में व्यापारी की दुकान पर दो करोड़ की फिरौती मांग कर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी इस मामले में भी रितिक के साथ रितिक की बहन सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था Court sent gangster Hrithik Boxer
इस प्रकरण में भी पुलिस बॉक्सर को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर सकती है इसके अलावा 27 जनवरी 2023 को टाउन निवासी चिकित्सक से फिरौती मांगने के मामले में टाउन थाने में दर्ज मामले पर टाउन थाना इस मामले पर जल्द ही रितिक बॉक्सर को गिरफ्तार करेगी
स्थानीय गुर्गे भी शामिल-
रितिक बॉक्सर के साथ स्थानीय गुर्गे भी शामिल थे जो ₹1000000 की हिस्सेदारी में फायरिंग करने और रेकी करने में तैयार किए थे इस प्रकरण मे पुलिस एक बाल अपराधी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल पहुंचा चुकी है
गौरतलब है कि हार्डकोर बदमाश रितिक बॉक्सर को जंक्शन पुलिस जयपुर के केंद्रीय कारागार से 27 मई को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर हनुमानगढ़ लाई थी
भाजपा पार्षद राजेंद्र चौधरी निवासी वार्ड नंबर 57 व गुरदीप सिंह बराड़ निवासी गांधीनगर को धमकी देकर 5000000 की फिरौती मांगने को लेकर 27 जनवरी 2023 को दर्ज मामले मैं उसको गिरफ्तार किया था पुलिस ने अभी तक ऋतिक बुक्स की तीन बार रिमांड बढ़ाकर प्रदेश में 40 गुर्गे तथा जिले में 10 गुर्गे की जानकारी हासिल की Court sent gangster Hrithik Boxer
3 thoughts on “गैंगस्टर ऋतिक बॉक्सर को न्यायालय ने 4 दिन की पीस रिमांड पर भेजा \ Court sent gangster Hrithik Boxer on 4 days peace remand”