14 JUN 2023
MAXLIVENEWS.COM
विश्व के ऐसे देश जहां पर नहीं है हवाई अड्डे \ Countries of the world where there is no airport
आज के समय में हर जगह पर हवाई यात्रा उपलब्ध है परंतु हमारे विश्व में कुछ ऐसे भी देश मौजूद है जहां पर हवाई अड्डा ही नहीं है आज हम इस खबर के दौरान आपको उन देशों के बारे में बताएंगे
जिन देशों में हवाई अड्डे नहीं होते –
दुनिया में हर देश में अनेकों हवाई अड्डे होंगे परंतु कुछ ऐसे भी देश है जहां पर हवाई अड्डे स्थित नहीं है अगर आप वहां पर जाना चाहते हैं तो आपको जलमार्ग या रोड के द्वारा ही जाना होगा
1.अडोरा-
यह एक छोटा सा देश जो कि फ्रांस और स्पेन के बीच में मौजूद है इस देश का अपना कोई भी हवाई अड्डा नहीं है परंतु इस देश के आसपास में स्पेन और फ्रांस के हवाई अड्डे स्थित है परंतु अगर आप इस देश की यात्रा करना चाहते हैं तो आपको रोड से इस देश में आना होगा Countries of the world where there is no airport

2.लिकंटेस्टिंन-
यह देश भी स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में स्थित है इस देश की अगर यात्रा करना चाहते हैं तो आपको इस देश के पास स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जो कि स्विट्जरलैंड में है वहां पर आपको आना होगा उसके पश्चात आप इस देश में आ सकते हैं इस देश का खुद का कोई भी हवाई अड्डा नहीं है
3. मोनाको-
फ्रेंच रिवेरा की एक छोटी सी रियासत की सीमाओं के बीच में यह एक देश स्थित है इस देश के पास स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा फ्रांस में है अगर आपको इस देश की यात्रा करनी है तो रास्ते होते हुए यहां पर आना होगा इस देश का भी खुद का कोई भी हवाई अड्डा नहीं है

4.सेन मेरिनो-
यह भी एक छोटा सा स्वतंत्र देश है जो कि इटली से गिरा हुआ है इस देश के पास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा रिमिनी, इटली में फेडेरिको फेलिनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है जहां से होते हुए आप इस देश में आ सकते हैं इस देश के पास भी अपना कोई भी हवाई अड्डा नहीं है Countries of the world where there is no airport

5.वेटिकन सिटी-
यह देश भी एक बहुत ही छोटा सा और खूबसूरत देश है यह भी एक स्वतंत्र देश है इस देश में अगर आप जाना चाहते हैं तो आपको रोम इटली के अं हवाई अड्डे पर उतरना होगा वहां से आप इस देश के अंदर एंट्री ले सकते हैं यह एक बहुत ही खूबसूरत देश है जिसके अंदर भी कोई भी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा नहीं है Countries of the world where there is no airport

इन सभी देशों के अंदर हवाई अड्डे नहीं होने का एक विशेष कारण है भौगोलिक दृष्टि से यह देश है यह देश होने के साथ-साथ सभी देशों की जनसंख्या कम है जिसके कारण यहां पर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे या राष्ट्रीय हवाई अड्डे नहीं है Countries of the world where there is no airport
5 thoughts on “विश्व के ऐसे देश जहां पर नहीं है हवाई अड्डे \ Countries of the world where there is no airport”