राजस्थान में सनातन धर्म को खत्म करने की साजिश बालकनाथ \ Conspiracy to destroy sanatan dharma in Rajasthan, Balak Nath
राजस्थान के आदित्यनाथ के रूप में जाने जाने वाले बालकनाथ ने गहलोत सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि गहलोत सरकार के राज में साधु संत सुरक्षित नहीं है वह गहलोत सरकार राजस्थान में सनातन धर्म को खत्म करना चाहती है बालक नाथ ने यह भी कहा कि साधु संतों की हत्या राजस्थान में हुई है उसका सारा पाप गहलोत सरकार के सर पर है बालकनाथ ने अत्यंत लिखें बोल में टोंक में हुई संत की हत्या का विरोध किया
टोंक :- तीन दिन पूर्व टोंक जिले के डिग्गी में हुई मंदिर के महंत की हत्या के हत्यारों की गिरफ़तारी अब तक नही होने से नाराज भाजपा के फायरब्रांड नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष बालकनाथ ने डिग्गी कल्याण जी की धार्मिक नगरी से प्रदेश की अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा ओर कहा कि साधु संतों की हत्या का पाप गहलोत सरकार के सिर पर है,बालकनाथ आज स्वर्गीय महन्त सियाराम दास महाराज की श्रदांजलि सभा मे पंहुचे थे,महंत की हत्या मामले में भाजपा ने तीन सांसदों के दल का गठन किया है ।
भाजपा सांसद –
भाजपा के तेज तर्रार नेता और अलवर से सांसद बालकनाथ आज डिग्गी पंहुचे जंहा उन्होंने पहले अविकानगर पंहुचकर स्थानीय नेताओं से मुलाकात करके घटना की विस्तृत जानकारी ली उसके बाद डिग्गी पंहुचने पर उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर स्वागत किया वही डिग्गी में जयश्री राम के नारे गूंजते रहे,श्रदांजलि सभा के समापन पर बोलते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व अलवर सांसद बाबा बालकनाथ ने कहा कि डिग्गी की घटना को लेकर समस्त संत समाज मे रोष है।सियाराम दास जी महाराज की हत्यारो को सरकार पकड़ने का काम करें।
राजस्थान में हिन्दू साधु संतों को निशाना बनाया जा रहा है।साधु-संतों की हत्या का ये पाप गहलोत सरकार के सिर पर है। यह सरकार तुष्टिकरण की नीति पर कम कर रही है।उन्होंने कहा कि राजस्थान में अपराधियों को संरक्षण देने वाले लोगो के खिलाफ में सबको खड़ा होना पड़ेगा।जो संत भगवान में लीन रहते थे उनकी हत्या हो जाती है यह सुनकर ही हम सबका खून खोल उठता है।यह घटना उदयपुर के कन्हैयालाल की हत्या की याद दिलाती है। इससे बुरी स्थिति आज राजस्थान में क्या होगी।जिस प्रकार की घटनाएं राजस्थान में पिछले साढे चार साल में घटित हो रही है यह हमारे आने वाले भविष्य पर खतरा है, हमारे आने वाले इतिहास पर खतरा है।
राजस्थान में गुंडों का आतंक –
राजस्थान में अपराधियों ने गुंडो ने बदमाशों ने आतंक मचा रखा है। यह सनातन धर्म को खत्म करने की साजिश हो रही है। सनातन धर्म अजर अमर है इसको कोई खत्म नहीं कर सकता। यह लोगों का वहम है की सनातन खत्म हो जाएगा।मालपुरा में धार्मिक यात्रा पर प्रतिबंध लगाने का काम सरकार कर रही है। हमारी कावड़ यात्रा जो मालपुरा से गुजरती है उसे भी साढ़े तीन साल से प्रबंधित कर रखा है। यह सत्ता में बैठे लोग किस प्रकार के लोकतंत्र की बात करते हैं। यह तुष्टीकरण की राजनीति नहीं है तो क्या है। आजाद भारत में हम अपने धार्मिक पर्व नहीं मना सकते। त्योहारों का समय आता है तो उस समय धारा 144 लगा दी जाती है। मुख्यमंत्री आवास एक तरीके का फतवा हाउस है वहां से फतवे जारी होते हैं। Conspiracy to destroy sanatan dharma
तुष्टिकरण की राजनीति राजस्थान की सरकार नहीं कर रही है तो कौन कर रहा है। करौली में धार्मिक यात्रा पर पथराव होता है। जम्मू कश्मीर में भी पहले पत्थर बाजी होती थी लेकिन वहां आज लोकतंत्र का राज है।ऐसी घटनाएं राजस्थान को लज्जित करने वाली हैं। इनके राज में पूरा संत समाज दुखी है।हम संतो के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। हम सबको राजस्थान में इनसे मुक्ति दिलानी होगी। यह हिम्मत तभी होती है जब सत्ता में बैठे लोगों का संरक्षण होता है।
राजस्थान में गैंगवार इनके संरक्षण से हो रहा है। आज राजस्थान की स्थिति गंभीर है। यह राजस्थान महाराणा प्रताप की भूमि है पृथ्वीराज चौहान की भूमि है, यह मीराबाई की भूमि है। ऐसी सुंदर भूमि को संभालने की जिम्मेदारी हम सब की है। हम सबको धर्म की स्थापना करनी होगी। वर्तमान स्थिति को हमें बदलने की आवश्यकता है।आज राजस्थान में ऐसी स्थिति सत्ता में बेठे लोगों के कारण हो रही है।राजस्थान में हिंदू त्योहारो पर लाइट काट दी जाती है। राजस्थान में हिंदुओं के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।में राजस्थान की सरकार से पूछना चाहता हु की आप धार्मिक यात्रा, कावड़ यात्रा को सुरक्षा नहीं दे सकते तो यह कहां का न्याय हुआ।यह सरकार तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा दे रही है
इस राजनीति को राजस्थान की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। राजस्थान में कांग्रेस के लोग नहीं चाहते हैं कि राजस्थान में शांति की स्थापना हो क्योंकि उनको मालूम में अगर राजस्थान में शांति स्थापित हो गई तो कांग्रेस को वोट कौन देगा। अंग्रेजों की रीति नीति पर कांग्रेस के लोग चल रहे हैं। आने वाला समय हमारा है। हमारा वादा है इस पवित्र भूमि से कि हम दोषियों को बिल्कुल नहीं छोड़ेंगे। राजस्थान की जनता सरकार को सत्ता से बेदखल करने वाली है। राजस्थान में भाजपा सरकार फिर से आने के बाद कावड़ यात्रा को भव्य और विशाल रूप में दोबारा से निकाला जाएगा Conspiracy to destroy sanatan dharma
उल्लेखनीय है कि मालपुरा में बुधवार की सुबह भूरिया महादेव मंदिर के महंत सियाराम दास महाराज का शव मंदिर प्रांगण में मिला था,पुलिस ने भले ही महंत की हत्या मामले में कुछ लोगो को हिरासत में लिया हो पर अब तक पुलिस हत्या कांड का खुलासा नही कर सकी है वही भाजपा ने इस घटना के लिए अपने तीन सांसदों बालकनाथ,सुखबीर सिंह जौनापुरिया ओर सुमेदानंद सरस्वती के एक दल का गठन किया है
इस घटना के विरोध में बुधवार को लोगो ने बाजार बंद कर अपना विरोध जताया था उसके बाद खुद पुलिस अधीक्षक राजश्री राज ने कहा था कि कुछ साक्ष्य हमने जुटाए है जल्द ही इस मामले में हम हत्यारो को गिरिफ्तार करेंगे पर घटना के तीसरे दिन भी पुलिस अब तक हत्याकांड से पर्दा उठाने में नाकामयाब रही है ऐसे में भाजपा चुनावी साल में महन्त की हत्या पर आक्रमक मूड में है और राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ आक्रमक तेवर अपनाए हुए है तो स्थानीय लोगो मे भी इस हत्याकांड के विरोध में पुलिस के खिलाफ गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है ।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा,जिला महामंत्री विष्णु शर्मा, जिला उपाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह,पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गालव,मंडल अध्यक्ष मदन लाल सैनी,त्रिलोक जैन,इंद्रपाल चौधरी,रूपचन्द आकोदिया,कमलेश यादव, अंकित बगड़ी, गणेश सैनी, रोबिन, शैलेश सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। Conspiracy to destroy sanatan dharma
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत