कोंग्रेस कार्यकर्त्ताओ में आपस में चले लात मुक्के \ Congress workers kicked and punched each other
आपने आमतौर पर देखा होगा कि दो पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच में हमेशा लड़ाई झगड़े या मारपीट होती रहती है परंतु आज कुछ अनोखी खबर देखने को मिली है जहां पर एक ही पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए भिड़ंत के दौरान जोरदार थप्पड़ मुख्य लात जो जिसके समझ में आया उसने वह चलाने का प्रयास किया कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में नजर आए और वहां पर मौजूद दिग्गज नेता उनका बीच-बचाव करते हुए दिखाई दिए Congress workers kicked
खबर करौली जिले से है जहाँ कांग्रेस के पर्यवेक्षक मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और राज्य मंत्री धीरज गुर्जर करौली सर्किट हाउस पहुंचे थे विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में टिकट के दावेदारों से सर्किट हाउस में संवाद के दौरान कोंग्रेसी कार्यकर्त्ता आपस में भिड़ गए |आपको बता दें पंचायत राज मंत्री रमेश चंद मीणा और सपोटरा विधानसभा से विधायक प्रत्याशी हुकुम बाई मीणा के कार्यकर्त्ताओ में जमकर लात घूसे चले|

इस दौरान मौक़े पर पंचायत राज मंत्री रमेश मीना भी मोज़ूद रहे | हुकुम बाई मीणा ने आरोप लगाए की मेरे कार्यकर्त्ताओ को मंत्री के कार्यकर्त्ताओ से पुलिस की मौजूदगी में पिटवाया गया है और कोंग्रेस की हुकुम बाई मीणा ने कहा जिस दिन डंडा उठा लिया उस दिन भागता फिरेगा मंत्री रमेश मीणा इस दौरान सर्किट हाउस में अफरा तफरी का माहौल हो गया | Congress workers kicked
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत