14JUN 2023
MAXLIVENEWS.COM
कांग्रेस का दावा कि मोदी सरकार ने चढ़ाया देश पर लाखों करोड़ रुपए का कर्ज ? \ Congress claims that the Modi government imposed a debt of lakhs of crores on the country?
मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी देश में जनसंपर्क अभियान शुरू किया है जिसमें बीजेपी शासित राज्यों के अंदर बीजेपी के बड़े-बड़े नेता जाकर भारतीय जनता पार्टी के 9 साल की उपलब्धि बताने का कार्य करेंगे वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने 9 साल पूरे होने पर लग रही है उसी के साथ भारतीय जनता पार्टी ने देश पर जो कर्जा बढ़ाया है उसके बारे में भी सोचना चाहिए
कांग्रेस का आरोप-
कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी पर आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी ने देश को कर्ज में डुबो दिया है सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मोदी सरकार जहां पर 9 साल का जश्न बना रही है उनको इस बात पर भी आईना देखने की आवश्यकता है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने वह कीर्तिमान स्थापित कर लिया है जोकि देश के अन्य प्रधानमंत्री नहीं स्थापित करें Congress claims that the Modi government
कांग्रेस के मुताबिक सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भारत के 14 प्रधानमंत्री ने मिलकर अभी तक ₹550000000 का कर्ज लिया उन्होंने यह 67 साल के भीतर लिया परंतु हर देश में आगे रहने वाले हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान का कर्ज 3 गुना तक बढ़ा दिया सुप्रिया ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने 9 साल के अंदर ही लगभग 100 लाख करोड़ का कर्ज ले लिया है
सुप्रिया ने दावा करते हुए यह भी कहा कि 2014 में भारत का कुल कर्ज 55 लाख करोड रुपए था जिसको मोदी सरकार ने बढ़ाकर अभी ₹155 तक पहुंचा दिया है
बीजेपी का पलटवार-
भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेश को पलट जवाब देते हुए कहा कि कर्ज को ही देखना मुमकिन नहीं है बल्कि कर दो सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी के संदर्भ में रख कर देखा जाना चाहिए
भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अर्थव्यवस्था की सेहत को राजकोषीय घाटे के संदर्भ में मापा जाता है जिसे हमेशा जीडीपी के प्रतिशत के रूप में कर्ज के तौर पर देखा जाता है मालवीय ने लिखा कि कर्ज अपने आप से प्राप्त संकेततक नहीं है जब तक इसे जीडीपी से जोड़कर नहीं देखा जाए [ जीडीपी के संदर्भ में रखकर नहीं देखा जाए ] Congress claims that the Modi government

अमित मालवीय आंकड़ों का सहारा लेते हुए बताया कि 2013 -14से 2022-23तक भारत की जीडीपी 113.45 लाख करोड़ से बढ़कर 272 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई है जीडीपी के अंदर139 % की विशाल तेजी कर्ज के बाद भी मोदी सरकार ने 2014 से अब तक वित्तीय घाटे को कम ही किया है कांग्रेस का दावा कि मोदी सरकार ने चढ़ाया देश पर लाखों करोड़ रुपए का कर्ज ?
मालवीय ने बताया कि 2020-21 में घाटा थोड़ा फट गया था घाटा बढ़ने का कारण भारत में आया covid-19 था जो कि अब वापस नीचे आ चुका है और भारत सरकार का वित्तीय वर्ष 2023 में जीडीपी को 6.4 % लाने का लक्ष्य रखा है
भारत सरकार पर कर्ज की व्याख्या-
कर्ज को लेकर भारत सरकार ने केंद्रीय बजट को अधिकारी वेबसाइट पर स्पष्ट करते हुए बताया कि 2014 तक भारत सरकार के दस्तावेज मौजूद हैं दस्तावेजों के मुताबिक 31 मार्च 2014 तक भारत सरकार के ऊपर 55. 87 लाख करोड़ रुपए का कर्ज मौजूद था इस कर्ज के अंदर 54.04 लाख करोड रुपए आंतरिक कर्ज मौजूद था तथा 1.82 लाख करोड़ रूपए विदेशी कर्ज मौजूद Congress claims that the Modi government
आंतरिक करण का मतलब शेयर बाजार क्षति पूर्ति के लिए सरकार BOND भी शामिल कर दी है
2023 तक सरकार पर कुल कर्ज-
वित्तीय वर्ष 2022-23 में भारत सरकार के ऊपर 152.61 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है
जिसके अंदर 148 लाख करोड रुपए आंतरिक कर्ज है उसी के साथ साथ लगभग ₹5 लाख करोड़ रुपए विदेशी कर्ज बताया जा रहा है
आंतरिक कर्ज-
भारत सरकार के लिए यह एक बहुत अच्छी चीज है कि भारत सरकार के पास कितना कर्ज है वह सारा खर्च आंतरिक है आंतरिक कर्ज का फायदा यह है कि इसमें आपके ऊपर प्लेंटी ज्यादा नहीं होती है उसी के साथ साथ इस कर्ज को चुकाने के लिए समय भी ज्यादा मिलता है सामान्य भाषा में बताया जाए तो अगर हम अपने परिवार से कर्ज लेते हैं तो परिवार के व्यक्ति हम पर कर्ज चुकाने का दबाव नहीं डालते इसी प्रकार भारत सरकार ने भी अपना अधिकतर कर आंतरिक कर्ज लिया हुआ है जो कि एक अच्छी बात है Congress claims that the Modi government
विदेशी कर्ज-
विदेशी कर्ज के अंदर देश को बेहतर नुकसान का सामना करना पड़ता है विदेशी कर्ज की पेनल्टी तथा उस पर ब्याज प्रतिशत भी अधिक होता है विदेशी कर्ज को समय पर नहीं लौटाने पर बहुत ज्यादा फाइन देना होता है
जो कि किसी भी देश के लिए सही नहीं होता है श्रीलंका और पाकिस्तान की हालात खराब होने के पीछे यही सबसे बड़ा कारण है कि इन दोनों देशों ने विदेशी कर्ज बहुत ज्यादा दे रखा था Congress claims that the Modi government
2 thoughts on “कांग्रेस का दावा कि मोदी सरकार ने चढ़ाया देश पर लाखों करोड़ रुपए का कर्ज ? \ Congress claims that the Modi government imposed a debt of lakhs of crores on the country?”