MAXLIVENEWS.COM
बच्चे को आवारा कुत्तों ने मार डाला \ Child killed by stray dogs
आवारा कुत्तों का कहर देखने को मिला है एक 13 साल का मासूम पिता के पास खेत जाते समय आवारा कुत्तों ने बच्चे पर हमला कर दिया बच्चे को दौड़ा दौड़ा कर कुत्तों ने बच्चे को लहूलुहान कर दिया आवारा कुत्तों ने बच्चे को नोच नोच कर मार डाला बच्चा कुत्तों से डरते हुए इधर-उधर दौड़ा चिल्लाया लेकिन कुत्ते उसको लगातार काटते रहे कुत्तों ने बच्चे को बुरी तरीके से जख्मी कर दिया कुछ समय बाद रस्ते से जा रहे लोगों ने बच्चे को बचाया और बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया इलाज के दौरान जब बच्चे की तबीयत बिगड़ी तो बच्चे को कोटा रैफर कर दिया गया रास्ते में बच्चे ने दम तोड़ दिया यह पूरा मामला बूंदी जिले के सदर थाना क्षेत्र का है Child killed by stray dogs
कुत्तों से बचने के लिए भागता रहा बच्चा –
तीखा बरडा गांव के रहने वाले मांगीलाल गुर्जर उम्र 13 वर्ष पुत्र भोजराज गुर्जर पांचवी कक्षा में पढ़ाई करता था रविवार के दिन स्कूल की छुट्टी होने के कारण सुबह करीब 7:00 बजे अपने घर से 500 मीटर की दूरी पर अपने खेत में अपने पिता के पास जा रहा था घर से थोड़ी सी दूर ही गया था कि 3 कुत्तों ने बच्चे पर हमला कर दिया खुद को कुत्तों से घिरा हुआ देखकर बच्चा मांगीलाल जोर जोर से चिल्लाने लगा परंतु वहां पर उसकी चिल्लाने की आवाज कोई नहीं सुन पाया बच्चा कुत्तों से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगा लेकिन कुत्तों ने बच्चे का लगातार पीछा किया और कुत्तों ने बच्चे को नोचना शुरु कर दिया कुत्तों ने बच्चे को काट काट कर लहूलुहान कर दिया था कुत्तों के काटने के कारण बच्चे के शरीर पर गहरे घाव हो गए थे Child killed by stray dogs

कोटा जाते समय बीच में तोड़ा दम –
कुछ समय बाद जब बच्चे की चिल्लाने की आवाज एक ग्रामीण ने सुनी ग्रामीण वहां पर मौके पर पहुंचा और उन्होंने लकड़ी के माध्यम से कुत्तों को भगाया मांगीलाल को कुत्तों के चंगुल से बचाकर मांगीलाल के परिजनों ने उसके इलाज के लिए बूंदी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे यहां पर सर्जिकल वार्ड में भर्ती कर मांगीलाल का इलाज किया गया कुछ देर बाद मांगीलाल की तबियत और ज्यादा बिगड़ने लगी तो मांगीलाल को कोटा रैफर कर दिया गया कोटा अस्पताल जाते समय रास्ते में ही मांगीलाल ने दम तोड़ दिया जिसके पश्चात परिजन वापस शव को लेकर बूंदी अस्पताल आए घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस अस्पताल में पहुंची शव को मोर्चरी में रखवाया उसके पश्चात लड़के की पिता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव को परिजनों को सौंप दिया गया Child killed by stray dogs
कुछ दिन पहले भी कुत्तों ने किया था हमला –
ग्रामीणों के मुताबिक गांव के अंदर आवारा कुत्तों का आतंक है कुत्तों ने 4 से 5 दिन पहले गांव में बकरी चराने वाले और उसकी बकरियों पर भी हमला किया था यह कुत्ते गांव के आसपास ही घूमते रहते हैं मासूम की मौत के पश्चात कुत्तों के डर से गांव में आतंक फैला हुआ है मांगीलाल की एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई भी है

कुत्तों को पकड़ने के लिए प्रशासन को कहा गया –
ग्राम पंचायत मगाल के सरपंच उदयलाल ने बताया कि 13 साल के मासूम मांगीलाल की आवारा कुत्तों के काटने से हुई मौत बहुत ही दुखद है गांव में आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए प्रशासन को कह दिया गया है जिससे कि भविष्य में इस तरह का कोई भी घटना नहीं देखने को मिले सरपंच का कहना है कि मैं गांव के सभी लोगों से निवेदन करता हूं कि अपने बच्चों को बाहर अकेले में नहीं निकलने देवें और अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखें Child killed by stray dogs