08 JUN 2023
RAWATSAR – MAXLIVENEWS.COM
छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्य अभिषेक को 350 वर्ष पूर्ण होने पर बाइक रैली व शिवाजी महाराज की सजीवन झांकी निकाली गई \ On completion of 350 years of Chhatrapati Shivaji Maharaj’s state consecration, a bike rally and a live tableau of Shivaji Maharaj were taken out
हिंदू हृदय सम्राट के नाम से विश्व विख्यात श् छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्य अभिषेक को 350 वर्ष पूर्ण होने पर रावतसर कस्बे में हिन्दू साम्राज्य दिवस के अवसर पर वन्दे मातरम मंच की अगुवाई में आज बुधवार शाम रावतसर कस्बे में रैली व सभा का आयोजन किया गया।
रामलीला मैदान में-
सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक धर्मेन्द्र मोची, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशिल जोशी मौजूद रहे। सभा के बाद रैली का आयोजन किया गया। जिसमें मंच के सदस्यों द्वारा बाईक रेली निकाली गई। इस दौरान शिवाजी महाराज की सचेतन झांकी सजाई गई। रामलीला मैदान से रैली शुरू होकर मुख्य बाजार से होते हुए वार्ड 31 में स्थित राम मंदिर पर सम्पन्न हुई। रेली का विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्मा के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान विष्णु जोशी, कृष्ण गेदर, अरविन्द बिहाणी ,कृष्ण पारीक , प्रेम कुमार सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे। Chhatrapati Shivaji Maharaj’s state consecration

स्थानीय कार्यकर्ताओं का रहा पूर्ण सहयोग-
कार्यक्रम को करने से पूर्व कार्यकर्ताओं का उस कार्यक्रम को सफल बनाने में एक अहम योगदान रहता है उसी प्रकार से छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा वह बाइक रैली को वहां की स्थानीय कार्यकर्ताओं के द्वारा अच्छी तरीके से सुसज्जित करने में उनका अहम योगदान रहा है वहां के स्थानीय कार्यकर्ता दिन रात मेहनत करके कार्यक्रम का प्रचार किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी मेहनत उत्साह से कार्यक्रम को विशाल भव्य बनाया
