10 JUN 2023
MAXLIVENEWS.COM
सबसे सस्ती इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी \ cheapest electric scooter
विश्व भर में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है उसी के बीच में एक और नई इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी लॉन्च कर दी गई है जिसकी कीमत और उसके फीचर्स जानकर हैरान हो जाएंगे यह स्कूटी एडवांस फीचर के साथ आती है और इस स्कूटी की लुक भी बहुत शानदार है स्कूटी के बारे में पूरी जानकारी इस खबर के माध्यम से आपको देंगे
1.IVoomi s1 –
इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी आपको बहुत ही कम दाम के अंदर मिलेगी स्कूटी को बनाने का काम IVoomi energy कंपनी ने किया है इस कंपनी ने अपना नया मॉडल IVoomi s1 मार्केट में लॉन्च किया है जो एक बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहा है यह स्कूटी लगभग 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी तथा कंपनी के मुताबिक इस स्कूटी की हाई स्पीड 57 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आप इसको चला सकते हैं एक बार स्कूटी को फुल चार्ज करने पर यह लगभग 250 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है कंपनी के द्वारा स्कूटी के अंदर रखी गई बैटरी के ऊपर आपको 3 साल की वारंटी का भी ऑफर दिया जाता है
2.IVoomi s1 के ऊपर फाइनेंस सुविधा उपलब्ध है-
कंपनी की बातों को माना जाए तो कंपनी स्कूटी की कीमत ₹70000 बताती हैं रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की तरफ से इस स्कूटी पर 100 परसेंट फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध है
बजाज फाइनेंस और आईसीआईसी बैंक के द्वारा कम ब्याज दरों पर फाइनेंस करवा दी जाती है
3.IVoomi s1की खासियत-
इस स्कूटी में आपको राइडिंग के तीन मोड दिए जाते हैं इको मोड, राइडर मोड, और उसी के साथ सपोर्ट मोड, भी उपलब्ध करवाया गया है इस स्कूटी में आपको जीपीएस ट्रैकिंग और फाइंड raid शामिल किए गए हैं
बाजार में अभी तक इस स्कूटी के 4 नए वेरिएंट लॉन्च किए जा चुके हैं जिसमें IVoomi s1 80 , S1 100, S1 240 शामिल हैं कंपनी के मुताबिक यह स्कूटी आने वाले समय में हीरो होंडा दोनों कंपनी की स्कूटी यों को टक्कर देगी cheapest electric scooter
1 thought on “सबसे सस्ती इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी \ cheapest electric scooter”