गैंगरेप के बाद नाबालिग को जिंदा भट्टी में डालने के मामले में चार्जशीट पेस \ Charge sheet presented in the case of burning a minor alive in the furnace after gangrape 

गैंगरेप के बाद नाबालिग को जिंदा भट्टी में डालने के मामले में चार्जशीट पेस \ Charge sheet presented in the case of burning a minor alive in the furnace after gangrape 

मानवता को तार-तार करने वाली खबर नाबालिग से गैंग रेप करने के बाद नाबालिग को जिंदा जलाने के लिए भट्टी में  डालने के मामले में भीलवाड़ा पुलिस ने 1 माह के अंदर चार्जशीट  पेश कर दी है आपको बता दें कि दो भाइयों ने एक नाबालिग के साथ रेप किया था नाबालिग के दर्द को बिना समझे आरोपियों की पत्नियों ने उन दोनों का साथ दिया और उसे जिंदा भट्टी में डाल दिया गया जब नाबालिक बच्ची के परिवार वाले उसे ढूंढते हुए भट्टी के पास पहुंचे तो  भट्टी से नाबालिक को बाहर निकालते हुए नाबालिक का सिर धड़ से अलग हो गया

कालू कालबेलिया ने की अपराध की शुरुआत-

आपको बता दें कि कालू कालबेलिया ने 2 अगस्त को सुबह 9:00 बजे नाबालिक अपने मवेशी को लेकर अकेली खेत में जा रही थी वहीं पर कालू काम कर रहा था कुछ देर के पश्चात नाबालिग के पिता खेत में आए कालू को छाछ की बोतल देकर बाहर जाने को कहा गया और साथ ही में नाबालिग बेटी का ध्यान रखने की भी बात कही कालू कालबेलिया ने नाबालिग बेटी को अकेला पाकर उसके साथ रेप किया

 वारदात भाई भी शामिल- 

 कालू कालबेलिया जब रेप कर रहा था उसी समय उसके पास बनी कोयले की भट्टी में कान्हा कालबेलिया काम कर रहा था नाबालिक की चिल्लाने की आवाज सुनकर कान्हा कालबेलिया नाबालिक के पास पहुंचा जहां पर नाबालिक रो रही थी कान्हा कालबेलिया ने जब नाबालिग को इस हालात में देखा तो उसकी मदद करने के पश्चात उसके साथ रेप किया

 वारदात मैं पत्नी भी शामिल –

 नाबालिक के साथ दोनों भाइयों ने रेप कर दिया था नाबालिक ने दोनों भाइयों को इस घटना के बारे में अपने भाई व पिता से कहने की धमकी दी इस धमकी को सुनकर कालू ने नाबालिग के  सर के ऊपर डंडे से प्रहार किया जिसके कारण नाबालिक वहीं पर गिरकर बेहोश हो गई वहां पर हो रही वारदात की आवाज सुनकर कालू की पत्नी लाड कालबेलिया  और कान्हा कालबेलिया की नाबालिक पत्नी वहां पर पहुंची जिसके बाद कालू और दोनों महिलाओं ने नाबालिक बच्ची को जिंदा ही  जलती हुई पट्टी में डाल दिया और कान्हा कालबेलिया नाबालिक की बकरियों को उसके घर पर छोड़ने के लिए आ गया Charge sheet presented in the case of burning a minor

 ससुराल के लोगों ने बनाया नाबालिक के शव को फेंकने का प्लान-

नाबालिग के साथ क्रूरता यहीं पर खत्म नहीं होती है नाबालिक को भट्टी में जलाने के बाद कालू कालबेलिया और कान्हा कालबेलिया और उन दोनों  की पत्नियां घबरा जाती है जिसके बाद कालू कालबेलिया अपने दो साले पप्पू व संजय को सारी बात बताता है जिसके बाद वह दोनों भी भट्टी के पास पहुंचते हैं और दूसरी तरफ संजय ने अपने पिता प्रभु कालबेलिया को और माता गीता कालबेलिया को नाबालिक की घटना के बारे में बताया जिसके बाद वह वहां पर मौके पर पहुंचे

गैंगरेप के बाद नाबालिग को जिंदा भट्टी में डालने के मामले में चार्जशीट पेस \ Charge sheet presented in the case of burning a minor alive in the furnace after gangrape 
गैंगरेप के बाद नाबालिग को जिंदा भट्टी में डालने के मामले में चार्जशीट पेस \ Charge sheet presented in the case of burning a minor alive in the furnace after gangrape

 वारदात के बीच शाम को करीब 3:00 बजे नाबालिग के परिजन उसे ढूंढते हुए खेत आए नाबालिक के परिजनों द्वारा उसे ढूंढता देख सभी लोग घबरा गए जिसके बाद आधे जले हुए शव को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया गया जिसके बाद प्रभु कालबेलिया ने भट्टी का दरवाजा खोल कर शव को बाहर निकाला बाहर निकालते समय शव का सर धड़ से अलग होकर वहीं गिर गया जिसके बाद नाबालिग के नहीं जले हुए शरीर के अंग को लेकर संजय और कमलेश पास में स्थित तालाब में शव के टुकड़ों को फेंक कर फरार हो गए दूसरी तरफ प्रभु, गीता, वहां से निश्चित होकर निकल गए

हैवानियत के बाद भी सब कुछ सामान्य-

पुलिस ने दायर की हुई अपनी चार्जशीट  मैं बताया कि जब परिजन नाबालिक को अपने खेत के आसपास खोज रहे थे तो आरोपियों ने नाबालिग को जिंदा ही भट्टी में फेंक दिया था परंतु किसी के चेहरे पर भी इतना गंभीर अपराध करने के बाद कोई भी  शिकस्त दिखाई नहीं दे रही थी

गैंगरेप के बाद नाबालिग को जिंदा भट्टी में डालने के मामले में चार्जशीट पेस \ Charge sheet presented in the case of burning a minor alive in the furnace after gangrape 
गैंगरेप के बाद नाबालिग को जिंदा भट्टी में डालने के मामले में चार्जशीट पेस \ Charge sheet presented in the case of burning a minor alive in the furnace after gangrape

 पुलिस के द्वारा सहारानिय कार्रवाई-

 भीलवाड़ा पुलिस ने इस घटना के बारे में रात को सूचना मिली सूचना मिलते ही भीलवाड़ा पुलिस अलर्ट मोड पर आती है ग्रामीणों ने तीन युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जिसके बाद एक-एक कर 9  आरोपी तथा दो नाबालिग पुलिस के धक्के चढ़े इन 30 दिनों की कार्रवाई के अंदर पुलिस ने नाबालिग के बचे हुए शरीर के अवशेष का डीएनए टेस्ट करवाया जिसमें पुलिस ने भंवरी देवी हत्याकांड केस की भी मदद ली थी जिसके बाद पुलिस ने मौके के पूरे घटनाक्रम को 473 पेज की चार्जशीट  पेश की और अपराधियों के खिलाफ 48 गवा भी बनाए गए

आरोपी 8 सितंबर तक रिमांड पर-

कोटडी CO श्यामसुंदर बिश्नोई के बताए मुताबिक नाबालिक गैंग रेप हत्याकांड मामले में 3 महिलाओं के साथ 9 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश की गई है पुलिस ने इस मामले के अंदर दो नाबालिग को डिटेन किया है दोनों नाबालिगों को बाल सुधार गृह में रखा गया है दूसरी तरफ पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ करने के लिए 8 सितंबर तक फिर से रिमांड पर लिया है 

आगे की कार्रवाई-

इस मामले के अंदर आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने का वादा किया गया है जिस कारण से इस मामले को स्पेशल फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाया जा रहा है इस मामले के अंदर day2day सुनवाई होगी और 1 महीने के अंदर  सज्जा दिलवाने का कार्य किया जाएगा इस केस की पूरी  जांच एडीजी दिनेश एमएन के सानिध्य में हो रही है  Charge sheet presented in the case of burning a minor

1 thought on “गैंगरेप के बाद नाबालिग को जिंदा भट्टी में डालने के मामले में चार्जशीट पेस \ Charge sheet presented in the case of burning a minor alive in the furnace after gangrape ”

Leave a Comment

error: Content is protected !!