maxlivenews.com
घर में घुस कर मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज \ case registered for breaking into the house
रावतसर. स्थानीय पुलिस थाने में न्यायालय के आदेशों पर घर में घुस कर मारपीट करने व लज्जा भंग करने केआरोप में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार शंभु पुत्र हरीराम जाट निवासी चाईया ने मामला दर्ज करवाया है कि वह गांव चाईया में निवास करता है अभियुक्त रामकुमार पुत्र बीरबलराम बदमाश किस्म का शराबी व्यक्ति है। जो रोजाना शराब पीकर घर के आगे कुर्सी लगाकर बैठता है व परिवादी की पत्नी पर बुरी नियत रखता है व गलत ईशारे करता है।
जिसे लेकर 28 मार्च 2023 को उसके घर जाकर औलमा दिया व घर वापिस आकर काम से भट्टे पर चला गया। पिछे से उसी दिन रामकुमार, राजबाला पुत्र रामकुमार व उनकी पत्नी राजोदेवी हाथों में लाठियां व गंडासी लेकर आये व गाली देने लगा रामकुमार ने उसकी पत्नी को पकड़ कर सर से चुन्नी उतार कर फैंक दी व गलत हरकते करने लगा। राजबाला व राजोदेवी ने मारपीट करिते हुए गडांसी दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने धारा 354, 354डी 323,342 व 451 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। case registered for breaking into the house
2 thoughts on “घर में घुस कर मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज \ case registered for breaking into the house”