सरपंच पति सहित 6 जनों पर रावतसर पुलिस थाना में मामला दर्ज Case has been registered against 6 people including sarpanch husband at Rawatsar Police Station

MAX LIVE NEWS डेस्क 18 जून 2023

सरपंच पति सहित 6 जनों पर रावतसर पुलिस थाना में मामला दर्ज Case has been registered against 6 people including sarpanch husband at Rawatsar Police Station

रावतसर-पट्टेशुदा भूखंड की चार दिवारी तोड़ने और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने जैसे आरोपों में सरपंच पति सहित छह जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
परिवादी बनवारी लाल पुत्र ख्यालीराम जाट निवासी धन्नासर ने कोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका पट्टे सुदा भूखंड ग्राम पंचायत धन्नासर के वार्ड संख्या 5 में है और उसमें परिवादी का मकान और चारदीवारी बनी हुई है। उक्त भूखंड की जगह पर है ग्राम पंचायत में दिनांक 20 दिसंबर 1988  में ग्राम सेवा सहकारी समिति के नाम से जारी करवा दिया था जिसकी परिवादी ने पंचायत समिति में अपील करें 20 दिसंबर 1988 को जारी किए गए पट्टे को खारिज करवा दिया। बनवारी लाल ने आरोप लगाते हुए बताया कि देवीलाल पुत्र ईशराराम जाट जो वर्तमान सरपंच का पति है वह परिवादी बनवारी से से रंजिश रखतादिनाक 3/5/ 2023 को देवीलाल, रामप्रताप, रायसिंह, राकेश, विक्रम व दिलीप आदि लोडर और जेसीबी लेकर आए और परिवादी के मकान के चार दिवारी को तोड़ते हुए थप्पड़ मुक्कों से मारपीट की। रावतसर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई राजवीर सिंह को सौंप दी है।

मैक्स लाइव की पड़ताल-इस मामले को लेकर जब और ज्यादा जानकारी जुटाई गई तो सामने आया कि दिनांक 3 मई 2023 को पुलिस जाब्ता बुलवाकर SDM रावतसर व तहसीलदार रावतसर की मौजूदगी में यह उक्त दीवार को अवैध कब्जा बताकर ध्वस्त करवाई गई थी इस दौरान कुछ पल के लिए आपस मे लाठी भाटा जंग भी स्थानीय लोगों की मोजुदगी  पीड़ित व आरोपी पक्ष के बीच हुई थी।

हमारे स्थानीय सूत्र बताते है कि इस झड़प में जेसीबी चाक के सिर में थोड़ी बहुत चोट भी लगी थी और उस समय सरपंच पति ने मुस्तगीस पक्ष(पीड़ित) के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया था।

SDM की भी हो चुकी है शिकायतइसी मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने SDM रावतसर की शिकायत करते हुए मिलीभगत कर गलत तरीके से दीवार तुड़वाने के आरोप लगाये है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार यह पूरी कार्रवाई ही अवैध थी! सूत्र बताते है कि जब यह कथित अतिक्रमण हटाया गया था उस समय सरपंच और पंचायत सेकेट्री  दोनों की ही हड़ताल चल रही थी,ऐसे में यह सारी कार्रवाई सरपंच पति की अगुवाई में ही गई थी जो पूर्णतया गलत और नियमविरुद्ध थी।

अब तक मामले में क्या सही और क्या गलत तो जांच का विषय है लेकिन महिला जनप्रतिनिधियों की भागीदारी के दावे जरूर फैल होते दिखाई दे रहे है। क्योंकि जिस तरह से इन प्रतिनिधियों का प्रभाव हर जगह दिखाई दे रहा है उस हिसाब से यह कहना गलत नही होगा कि चुनी गई अधिकांश महिला जनप्रतिनिधि सिर्फ और सिर्फ रबर स्टेम्प बनकर ही रह जाती है।

 

https://youtu.be/w00kpK3DwD4 ➡️सरपंच पति जहित 6 जनों पर रावतसर पुलिस थाना में मामला दर्ज

Case has been registered against 6 people including sarpanch husband at Rawatsar Police Station

6 thoughts on “सरपंच पति सहित 6 जनों पर रावतसर पुलिस थाना में मामला दर्ज Case has been registered against 6 people including sarpanch husband at Rawatsar Police Station”

Leave a Comment

error: Content is protected !!