MAXLIVENEWS.COM
कार को बस ने मारी टक्कर एक की मौत 5 घायल \ Car collided with bus, killed,5 injured
एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जिसमें एक महिला की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए यह पूरी खबर मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कर के घर की तरफ आ रहे श्रद्धालुओं की कार को तेज रफ्तार आ रही बस ने टक्कर मार दी हादसे के मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई वहीं पांच लोग घायल हो गए घायलों को एंबुलेंस और स्थानीय वाहनों के द्वारा श्री कल्याण जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर घायलों का इलाज अभी जारी है Car collided with bus
क्या है पूरा मामला-
खबर के मुताबिक यह हादसा सुबह करीब 8:00 बजे हुआ सीकर के पास से मलखेड़ा के पास यह हादसा हुआ जहां पर एक अल्टो कार में सवार 6 श्रद्धालु जैसे ही मलखेड़ा के पास पहुंचे तो जयपुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार स्लीपर कोच बस ने कार को टक्कर मार दी कार को टक्कर लगने के पश्चात कार पलटते हुए दूर जा गिरी बस की टक्कर से कार मैं सवार 6 लोगों में से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई वही 5 लोगों को स्थानीय राहगीरों ने एंबुलेंस और अपने वाहनों के द्वारा श्री कल्याण जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया कार को टक्कर मारने के पश्चात बस चालक मौके से बस को लेकर फरार हो गया Car collided with bus
मृतक महिला की पहचान चंद्रकला देवी उम्र 37 साल निवासी गोमावली, श्रीगंगानगर के रूप में की गई है हादसे में घायल लोग जिनकी पहचान कालूराम उम्र 53 वर्ष, मंजू देवी उम्र 37 वर्ष, सीता देवी उम्र 35 वर्ष, संदीप कुमार उम्र 35 वर्ष वह अशोक कुमार के रूप में पहचान की गई है सभी घायल श्रीगंगानगर जिले के रहने वाले हैं जिनका अभी इलाज अस्पताल में जारी है