उधार के पैसे चुकाने के बहाने बुलाकर किया हमला। \ Called and attacked on the pretext of repaying loan money 

उधार के पैसे चुकाने के बहाने बुलाकर किया हमला। \ Called and attacked on the pretext of repaying loan money 

बानसूर थाना क्षेत्र के गांव लोयती में उधार के पैसे चुकाने के बहाने बुलाकर पीड़ित अभिषेक व लोकेश पर जानलेवा हमला किया गया है।घटना 30अगस्त 2023 की रात्रि 8 बजकर 30मिनिट की है। आरोपी हीरालाल और फौजी ने अभिषेक को फोन कर कहा कि तेरे पैसे आकर लेजा। पीड़ित अभिषेक और लोकेश लोयती बस स्टेण्ड पर पहुंचे जहाँ से आरोपियों ने टायर पंचर की दुकान पर बुलाया।

 जहाँ पहुंचने पर आरोपीयों ने मारपीट शुरू कर दी।आरोपी खेमचंद ने लोकेश पर ट्रेक्टर से टक्कर मारी । आरोपी हीरालाल, फौजी उर्फ़ अशोक, खेमचंद तथा सीताराम और महेन्द्र ने लाठी डंडो से मारपीट शुरू कर दी। जिससे पीड़ित लोकेश और अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए,जिनका उपचार कोटपूतली के बीडीएम अस्पताल में जारी है।वहीं थानाधिकारी हेमराज सिंह सराधना ने बताया कि रात्रि को सूचना मिली की लोयती गाँव में झगड़ा होगया है और फायरिंग भी हुई है।  Called and attacked on the pretext

उधार के पैसे चुकाने के बहाने बुलाकर किया हमला। \ Called and attacked on the pretext of repaying loan money 
उधार के पैसे चुकाने के बहाने बुलाकर किया हमला। \ Called and attacked on the pretext of repaying loan money

पुलिस ने बताया –

सराधना ने बताया कि मेरे नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुँची और घटना की जानकारी ली। तो पाया गया कि फायरिंग की घटना अफवाह है, खुद जो चश्मदीद नरेश है उसके भी चोटे आई है और उसने फायरिंग की घटना से इनकार किया है। सराधना ने बताया कि पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट दर्ज करली गईं है, पीड़ित का उपचार कोटपूतली के बीडीएम अस्पताल में जारी। पुलिस अनुसन्धान में जुट गईं है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उधार के पैसे चुकाने के बहाने बुलाकर किया हमला। \ Called and attacked on the pretext of repaying loan money 
उधार के पैसे चुकाने के बहाने बुलाकर किया हमला। \ Called and attacked on the pretext of repaying loan money

 

बिट्टू बजरंगी को मिली जमानत

आर्टिकल 370 क्या कश्मीर को मिलेगा वापस ?

स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर हमला

Leave a Comment

error: Content is protected !!