रामदेवरा जा रही बस पलटी, 24 यात्री घायल,7 जनों को रैफर किया \ Bus going to Ramdevra overturned, 24 passengers injured,7 people referred
राजस्थान का सबसे बड़ा दुर्घटनाग्रस्त मार्ग है देसूरी नाल घाट सेक्शन। देसूरी नाल में सोमवार रात 11.30 बजे को पंजाब मोड़ के ऊपर रामदेवरा जातरुओं से भरी बस ब्रेकफेल होकर आगे चल रहे ट्रैक्टर को टक्कर मारने के साथ ही पलट गई। घटना के वक्त बस में 62 यात्री सवार थे जिसमें 24 यात्री घायल हो गए, उनमें से 7 श्रद्धालुओं को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद पाली बांगड़ अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। बस में कुल 62 यात्री सवार थे।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही देसूरी व चारभुजा पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर यात्रियों को बस से निकाला व देसूरी सीएचसी पहुंचाया। कुछ यात्रियों के गम्भीर चोट भी लगी है, जिससे उनके कपड़े रक्तरंजित हो गए। अस्पताल में घायलों को लेकर हाहाकार मच गया।
देसूरी थानाधिकारी रविंद्रपाल सिंह ने बताया की मंदसौर से रामदेवरा दर्शन के लिए बस से जा रहे थे। इसी दौरान घाट सेक्शन में बस के ब्रेकफेल हो गए और बस आगे चल रहे ट्रेक्टर को टक्कर मारने के साथ सड़क पर पलट गई। घायलों को देसूरी राजकीय अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां उपचार जारी है। वही बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वही दुर्घटना के बाद देसूरी तहसीलदार प्रवीण रतनु व चारभुजा तहसीलदार ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। बस में अन्य सवार यात्रियों को देसूरी लाया जा रहा है। Bus going to Ramdevra overturned
घायल –
मानसिंह पुत्र शिवलाल उम्र 52 निवासी सुराजना, और कस्तूरलाल पुत्र कनीलाल उम्र 65 हथाई, और काली बार्ड पत्नी बग्दो जी उम्र 62 सुराजना, और रामलाल पुत्र पुरालाल उम्र 65 सुराजना,और गोरधनसिंह पुत्र पुरसिंह उम्र 40 ख़यास खेड़ा,और बोनिराम पुत्र मांगीलाल उम्र 50 हथाई,और भोली पत्नी रामप्रसाद उम्र 40 हथाई,और पवित्रा बहज पत्नी राधेश्याम उम्र 30 सुराजना,और आयुष पुत्र राधेश्याम उम्र 10 सुराजना, और मनीष पुत्र गोपाल सिंह हथाई उम्र 19 हथाई,और भोली पत्नी जगदीश उम्र 20 हथाई,और समु पत्नी सोदाम सिंह उम्र 25 हथाई,और किशोर पुत्र बद्रीलाल उम्र 32 सुराजना, और रंजीत सिंह पुत्र उमराव सिंह उम्र 19 हथाई,और राधा पुत्री रंजीत सिंह उम्र 18 हथाई,और मदनलाल पुत्र उदयराम उम्र 59 तोलागिरी,और गोविंद सिंह पुत्र भगवानसिंह उम्र 25 हथाई,और शंकरलाल पुत्र देवीलाल 65 अथाई मध्यप्रदेश, और भलाराम पुत्र कसरुलाल उम्र 53 सेमली, और रंगलाल पुत्र रामलाल हथाई,और कैलाशचंद्र पुत्र भंवरलाल उम्र 50 चिड़ी,और चेनसिंह पुत्र सम्भूलाल उम्र 22 हथाई,और गोपालसिंह पुत्र शंकरसिंह उम्र 42 हथाई, और कैलाशचंद्र पुत्र भंवरलाल उम्र 50 चिड़ी घायल हुए।

इस दौरान सूचना मिलते ही मौके तहसीलदार देसूरी प्रवीण रतनू, तहसीलदार चारभुजा दिनेश कुमार, देसूरी थाना अधिकारी रविंद्र पाल सिंह राजपुरोहित, करण सिंह एएसआई, चारभुजा थाना अधिकारी कैलाश कुमार, बीसीएमओ डॉक्टर राजेश राठौड़ व चिकित्सा स्टाफ, समाजसेवी भारत सिंह राजपुरोहित, कमलेश सोनी, दौलाराम मेघवाल, महावीर गर्ग, मदन प्रजापत, अंकलेश गुप्ता आदि घायलों की मदद में जुटे हुए थे। Bus going to Ramdevra overturned